आयरलैंड: भारतीय परिवार के साथ एक घंटे तक ट्रेन में शख्स करता रहा नस्ली दुर्व्यवहार, गार्ड आया और देखकर चला गया

By भाषा | Published: June 21, 2019 06:10 PM2019-06-21T18:10:10+5:302019-06-21T18:10:10+5:30

‘आइरिश टाइम्स’ की खबर के अनुसार प्रसुन भट्टाचार्य अपने परिवार के साथ आयरलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर थे। उनका परिवार ट्रेन से बेलफास्ट से डबलिन जा रहा था, उसी दौरान उनसे एक अन्य यात्री ने नस्ली छींटाकशी की।

Indian family face racial hatred crime in Ireland | आयरलैंड: भारतीय परिवार के साथ एक घंटे तक ट्रेन में शख्स करता रहा नस्ली दुर्व्यवहार, गार्ड आया और देखकर चला गया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)

आयरलैंड में छुट्टियां मनाने गए एक भारतीय परिवार से डबलिन जाने वाली एक ट्रेन में एक व्यक्ति ने उनके ‘‘उच्चारण, रंग और राष्ट्रीयता’’ को लेकर कथित तौर पर करीब एक घंटे तक छींटाकशी की। यह बात मीडिया की एक रिपोर्ट में कही गई है। ‘आइरिश टाइम्स’ की खबर के अनुसार प्रसुन भट्टाचार्य अपने परिवार के साथ आयरलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर थे। उनका परिवार ट्रेन से बेलफास्ट से डबलिन जा रहा था, उसी दौरान उनसे एक अन्य यात्री ने नस्ली छींटाकशी की।

इसमें कहा गया है कि भट्टाचार्य और उनके अभिभावकों से एक व्यक्ति ने लगभग एक घंटे तक नस्ली दुर्व्यवहार किया। उक्त व्यक्ति पूरी ट्रेन यात्रा के दौरान बीयर की एक कैन लिये उनके पास ही बैठा रहा और उनपर छींटाकशी करता रहा। भट्टाचार्य ने कहा कि व्यक्ति ने उनके परिवार से ‘उनकी त्वचा के रंग, राष्ट्रीयता और अन्य चीजों’’ को लेकर छींटाकशी की। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि उक्त व्यक्ति नशे में था। भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘उन्हें बहुत खराब लगा।’’


खबर में कहा गया कि ट्रेन का गार्ड आया लेकिन उक्त व्यक्ति को ट्रेन से नीचे नहीं उतारा गया और उसकी छींटाकशी जारी रही। एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम केवल पीटर बताया गया उसने कहा, ‘‘ट्रेन गार्ड कुछ और कदम उठा सकता था।’’ पीटर ने कहा कि वह यात्रा समाप्त होने पर भट्टाचार्य और उनके अभिभावकों के पास गए और उनसे खेद जताया।

इमीग्रेंट काउंसिल आफ आयरलैंड में कम्युनिकेशंस एवं एडवोकेसी मैनेजर पिप्पा वूलनोग ने कहा कि घटना नस्लवाद से निपटने के लिए एक अधिक सक्रिय दृष्टिकोण की जरूरत को रेखांकित करती है। आइरिश रेल प्रवक्ता बैरी केनी ने कहा कि यह ‘‘एक चौंकाने वाली घटना’’ है और आइरिश रेल को ‘‘इसका बहुत खेद है कि इस परिवार को हमारी एक ट्रेन सेवा में यात्रा के दौरान ऐसे खराब व्यवहार का सामना करना पड़ा।’’

उन्होंने कहा कि ट्रेन में चल रहे कर्मियों ने नस्ली उत्पीड़न रोकने के लिए कदम उठाये और सुरक्षा का इंतजाम किया जो ट्रेन के कोनोली पहुंचने पर मुहैया करायी गई। उपभोक्ता ने आइरिश रेल से सीधे सोशल मीडिया पर सम्पर्क किया है और उनसे जांच में सहयोग के लिए और सूचना मुहैया कराने के लिए कहा गया है।

Web Title: Indian family face racial hatred crime in Ireland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे