भारतीय मजदूरों से ज्यादा काम करते हैं दफ्तर जाने वाले नौकरीपेशा लोग, NSSO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

By रामदीप मिश्रा | Published: June 7, 2019 10:47 AM2019-06-07T10:47:45+5:302019-06-07T10:47:45+5:30

सर्वे में कहा गया है शहरों में नौकरीपेशा पुरुष एक सप्ताह में तकरीबन 60 घंटे काम करते हैं। वहीं, मजदूर 49 घंटे काम करते हैं।

indian employees work more than labour says nsso report | भारतीय मजदूरों से ज्यादा काम करते हैं दफ्तर जाने वाले नौकरीपेशा लोग, NSSO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Demo Pic

देश में नौकरीपेशा और मजदूरों के काम करने के घंटों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि मजदूरों की अपेक्षा नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा काम करना पड़ता है। आमतौर पर कहा जाता रहा है कि मजदूर वर्ग ज्यादा काम करता है, लेकिन नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (एनएसएसओ) के सर्वे में बात सामने आई है।   

समचार पत्र हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे में कहा गया है शहरों में नौकरीपेशा पुरुष एक सप्ताह में तकरीबन 60 घंटे काम करते हैं। वहीं, मजदूर 49 घंटे काम करते हैं। इसके अलावा स्वरोजगार कर रहे लोग भी 58 घंटे काम करते हैं। कुल मिलाकर नौकरीपेशा पुरुष ज्यादा काम कर रहे हैं। 

हालांकि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शहरी नौकरीपेशा पुरुष की तुलना में महिलाओं को कम काम करना पड़ता है। उन्हें सप्ताह में 52. 7 घंटे काम करना पड़ता है। 

बताया गया है कि एनएसएसओ ने ये साल 2017-18 की चार तिमाहियों के दौरान एकत्रित कर रिपोर्ट जारी की है। कहा गया है कि एनएसएसओ ने 2017-18 की चार तिमाहियों के दौरान जितने भी आंकड़े एकत्रित किए वो सभी लगभग एक जैसे सामने आए हैं।  

Web Title: indian employees work more than labour says nsso report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया