भारतीय तटरक्षक बल के ALH हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, चालक दल के 3 सदस्य लापता

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 3, 2024 10:55 IST2024-09-03T10:54:10+5:302024-09-03T10:55:59+5:30

भारतीय तट रक्षक ने कहा कि यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास आ रहा था।

Indian Coast Guard's ALH helicopter makes emergency landing in Arabian Sea, 3 crew members missing | भारतीय तटरक्षक बल के ALH हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, चालक दल के 3 सदस्य लापता

भारतीय तटरक्षक बल के ALH हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, चालक दल के 3 सदस्य लापता

Highlightsतटरक्षक बल के अनुसार, चालक दल के एक सदस्य को बरामद कर लिया गया है और शेष तीन चालक दल की तलाश जारी है। तटरक्षक बल ने कहा कि यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास आ रहा था।विमान का मलबा मिल गया है।

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के चार चालक दल वाले एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) हेलीकॉप्टर को एक ऑपरेशन के दौरान कथित तौर पर सोमवार रात पोरबंदर तट के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। तटरक्षक बल के अनुसार, चालक दल के एक सदस्य को बरामद कर लिया गया है और शेष तीन चालक दल की तलाश जारी है। 

तटरक्षक बल ने कहा कि यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास आ रहा था। तटरक्षक बल ने प्रयासों में सहायता के लिए चार जहाजों और दो विमानों को तैनात करते हुए बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया है। विमान का मलबा मिल गया है। 

तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा, "भारतीय तट रक्षक एएलएच, जिसने गुजरात में हाल के चक्रवाती मौसम के दौरान 67 लोगों की जान बचाई, को जहाज के मालिक से प्राप्त अनुरोध के जवाब में पोरबंदर से लगभग 45 किमी दूर, भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर गंभीर रूप से घायल चालक दल की चिकित्सा निकासी के लिए 02 सितंबर 24 को लगभग 2300 बजे लॉन्च किया गया था।"

बयान में कहा गया, "कथित तौर पर उक्त ऑपरेशन के दौरान 4 एयरक्रू संग आईसीजी एएलएच हेलीकॉप्टर को समुद्र में आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एक दल को बरामद कर लिया गया है और शेष 3 दल की तलाश जारी है। विमान का मलबा मिल गया है। यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास आ रहा था। इस समय ICG ने खोज अभियान के लिए 4 जहाजों और दो विमानों को लगाया है।"

Web Title: Indian Coast Guard's ALH helicopter makes emergency landing in Arabian Sea, 3 crew members missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indian Coast Guard