पैराग्लाइडिंग अभ्यास के दौरान पैराशूट में आई खराबी, पेड़ पर गिरा भारतीय सेना का जवान

By भाषा | Updated: March 12, 2020 06:07 IST2020-03-12T06:07:05+5:302020-03-12T06:07:05+5:30

महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार को एक नियमित पैराग्लाइडिंग अभ्यास के दौरान एक पैराशूट में खराबी आने के बाद भारतीय सेना का एक जवान एक पेड़ पर आ गिरा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Indian Army Soldier fell on tree after parachute malfunction in Maharashtra | पैराग्लाइडिंग अभ्यास के दौरान पैराशूट में आई खराबी, पेड़ पर गिरा भारतीय सेना का जवान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsमहाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार को एक नियमित पैराग्लाइडिंग अभ्यास के दौरान एक पैराशूट में खराबी आने के बाद भारतीय सेना का एक जवान एक पेड़ पर आ गिरा। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 8.45 बजे हुई, जब देवलाली कैंप इलाके में एक सैन्य अड्डे के तीन जवान नियमित पैराग्लाइडिंग अभ्यास के दौरान अपना रास्ता भटक गए।

महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार को एक नियमित पैराग्लाइडिंग अभ्यास के दौरान एक पैराशूट में खराबी आने के बाद भारतीय सेना का एक जवान एक पेड़ पर आ गिरा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 8.45 बजे हुई, जब देवलाली कैंप इलाके में एक सैन्य अड्डे के तीन जवान नियमित पैराग्लाइडिंग अभ्यास के दौरान अपना रास्ता भटक गए।

उन्होंने बताया कि उनमें से दो सुरक्षित रूप से उतर गए, जबकि तीसरे सैनिक के पैराशूट में खराबी आने के बाद एक पेड़ पर आ गिरे, जहां वे फंस गये।

सूत्र ने बताया कि सेना के वरिष्ठ अधिकारी और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जवान को बचा लिया गया। सैनिक दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गए और उन्हें शिविर में ले जाया गया।

Web Title: Indian Army Soldier fell on tree after parachute malfunction in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे