जम्मू-कश्मीर: पुंछ के गुलपुर इलाके में सेना के जवानों ने एक परिवार को उसके टुटे हुए घर को बनाने में उनकी मदद की है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सेना के जवानों द्वारा की गई इस मदद का वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में यह देखा गहा है कि कैसे जवान घर के टुटे हुए मलबे को हटा रहे है।
आपको बता दें कि इलाके में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया था जिससे इस परिवार का घर गिर गया था। ऐसे में सेना के जवानों ने उनकी मदद की है। इस मदद पर पीड़ित परिवार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
क्या है पूरा मामला
सेना के जवानों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जवान एक परिवार के टुटे हुए घर को बनाने में उनकी मदद कर रहे है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि जवान घर के गिरे मलबे को हटा रहे है। वहां मौजूद भारी-भारी पत्थर को भी जवानों ने हटाया है। यही नहीं जवानों ने कुदाल लेकर जमीन भी कोड़ा और जगह को प्लेन बनाया है। करीब छह से सात जवान सुबह पीड़ित परिवार के पास आए और रहने के लिए टेन्ट दिया फिर उनके साथ मिलकर घर बनवाया है।
परिवार वालों ने क्या कहा
आर्मी द्वारा घर बनाने में मदद पर परिवार वाला काफी खुश है और उसने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की। बात करते हुए घर के मालिक ने कहा, "भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया। हमारा पूरा घर खतरे में आ गया। आर्मी ने हमें टेंट दिए और मलबा भी हटवाया।"
वहीं बीएसएफ में तैनात एक जवान के बेटे मोहम्मद कासिद ने बताया कि कल रात काफी तेज बारिश हुई थी जिसके कारण उसके घर की जमीन खिसक गई थी। इसके बाद इन लोगों ने अपने घर को खाली करना पड़ा था।
मोहम्मद कासिद ने आगे बताया कि पुंछ ब्रिगेड की सेना की दुर्गा बटालियन के जवान सुबह उसके घर आए और टेंट लगाने और मलबे हटाने में उनकी मदद भी की है। सेना के इस मदद के लिए उसने आभार भी व्यक्त किया है।