भारतीय सेना ने पीओके स्थित आतंकी कैंपों पर बोला धावा, पाकिस्तान के उकसावे के बाद उठाया बड़ा कदम!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2019 11:39 IST2019-10-20T11:34:25+5:302019-10-20T11:39:02+5:30

भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर के सामने स्थित पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपों पर धावा बोल दिया है। यह बड़ी कार्रवाई पाकिस्तानी सेना के उकसावे के बाद की जा रही है।

Indian Army has launched attacks on terrorist camps situated inside Pakistan occupied Kashmir (PoK) opposite the Tangdhar sector | भारतीय सेना ने पीओके स्थित आतंकी कैंपों पर बोला धावा, पाकिस्तान के उकसावे के बाद उठाया बड़ा कदम!

फाइल फोटो

Highlightsपिछले कुछ वक्त से पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए सीमापर भारी गोलीबारी कर रही थी। पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर के सामने स्थित पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपों पर धावा बोल दिया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान के उकसावे के बाद की जा रही है। भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए सीमापर भारी गोलीबारी कर रही थी। 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान आर्मी की गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा एक घर और चावल का भंडार गृह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। दो कार, 2 गौशाला और 19 भेड़ों की भी मौत हो गई थी।

पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाक के उकसावे के बाद इधर से भी जमकर गोलीबारी की गई और पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है।

सीमा के निकट मन्यारी गांव के घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। एएनआई के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे बच्चे अंदर नहीं सो रहे थे। हम पीएम मोदी से निवेदन करते हैं कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। पाकिस्तान की फायरिंग में हमें पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है।

Web Title: Indian Army has launched attacks on terrorist camps situated inside Pakistan occupied Kashmir (PoK) opposite the Tangdhar sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे