सेना और वायुसेना का जांबाज अभियान, साढ़े 15000 फुट की ऊंचाई पर बर्फीले पर्वत पर फंसे हेलीकॉप्टर चालक दल के सदस्यों को बचाया

By भाषा | Published: May 9, 2020 05:45 AM2020-05-09T05:45:11+5:302020-05-09T05:45:11+5:30

सेना के एक अधिकारी ने बताया, ''सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने तालमेल बनाकर सिक्किम में खराब मौसम में कारण 15,500 फुट की ऊंचाई पर फंसे हुए हेलीकॉप्टर चालक दल को बचाने के जांबाज अभियान को अंजाम दिया।''

Indian Army and Air Force carry-out operations in Sikkim, rescuing helicopter crew members | सेना और वायुसेना का जांबाज अभियान, साढ़े 15000 फुट की ऊंचाई पर बर्फीले पर्वत पर फंसे हेलीकॉप्टर चालक दल के सदस्यों को बचाया

वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर को बृहस्पितवार को खराब मौसम के चलते सिक्किम में मुकुटांग के निकट आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। (Image Courtesy: Twitter/@easterncomd)

Highlightsसेना और वायुसेना की संयुक्त टीम ने उत्तरी सिक्किम में शुक्रवार को जांबाज अभियान चलाकर 15 हजार 550 फुट की ऊंचाई पर बर्फ से ढके पर्वत पर फंसे एमआई-17 सैन्य हेलीकॉप्टर के चालक दल के छह सदस्यों को बचाने में कामयाबी हासिल की है। वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर को बृहस्पितवार को खराब मौसम के चलते सिक्किम में मुकुटांग के निकट आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।

सेना और वायुसेना की संयुक्त टीम ने उत्तरी सिक्किम में शुक्रवार को जांबाज अभियान चलाकर 15 हजार 550 फुट की ऊंचाई पर बर्फ से ढके पर्वत पर फंसे एमआई-17 सैन्य हेलीकॉप्टर के चालक दल के छह सदस्यों को बचाने में कामयाबी हासिल की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर को बृहस्पितवार को खराब मौसम के चलते सिक्किम में मुकुटांग के निकट आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।

सेना के एक अधिकारी ने बताया, ''सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने तालमेल बनाकर सिक्किम में खराब मौसम में कारण 15,500 फुट की ऊंचाई पर फंसे हुए हेलीकॉप्टर चालक दल को बचाने के जांबाज अभियान को अंजाम दिया।''

अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर के चालक दल के सभी छह सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने कि हेलीकॉप्टर चातेन से मुकुटांग तक की नियमित उड़ान पर था। घटना में उसे नुकसान हुआ है।

Web Title: Indian Army and Air Force carry-out operations in Sikkim, rescuing helicopter crew members

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे