भारत ने खाड़ी देशों के बीच हुई सार्थक वार्ता का स्वागत किया

By भाषा | Updated: December 11, 2020 22:50 IST2020-12-11T22:50:13+5:302020-12-11T22:50:13+5:30

India welcomed meaningful dialogue between Gulf countries | भारत ने खाड़ी देशों के बीच हुई सार्थक वार्ता का स्वागत किया

भारत ने खाड़ी देशों के बीच हुई सार्थक वार्ता का स्वागत किया

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर भारत ने खाड़ी देशों के बीच हुई हालिया सार्थक बातचीत का शुक्रवार को स्वागत करते हुए इन देशों के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंध होने की उम्मीद जताई।

अंतरा-जीसीसी (खाड़ी सहयोग परिषद) संकट के समाधान में प्रगति होने संबंधी कुवैत के विदेश मंत्री शेख अहमद नसीर अल-सबाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा , ‘‘हमनें कुवैत की ओर से जारी यह बयान देखा है कि क्षेत्र में मतभेद दूर करने की दिशा में सार्थक बातचीत हुई है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमनें अन्य देशों की ओर से भी इस बारे में जारी किए गए बयान भी देखें हैं । हम इन घोषणाओं का स्वागत करते हैं। ’’

श्रीवास्तव ने कहा कि भारत का खाड़ी देशों के साथ करीब सभ्यागत, आर्थिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक संबंध है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कुवैत के विदेश मंत्री सबाह ने पिछले हफ्ते कहा था कि खाड़ी संकट का हल करने के लिए हाल के दिनों में सार्थक बातचीत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India welcomed meaningful dialogue between Gulf countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे