चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर काम करना चाहता है भारत

By भाषा | Updated: July 26, 2018 20:37 IST2018-07-26T20:37:53+5:302018-07-26T20:37:53+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति (डिजिटल प्रौद्योगिकी आधारित विनिर्माण) के लिये ब्रिक्स देशों के साथ काम करना चाहता है। उन्होंने इस क्षेत्र में बेहतर तरीकों और नीतियों को आपस में साझा किए जाने का भी आह्वान किया।

India wants to work with BRICS countries for the fourth industrial revolution naredra modi | चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर काम करना चाहता है भारत

चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर काम करना चाहता है भारत

जोहानिसबर्ग, 26 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति (डिजिटल प्रौद्योगिकी आधारित विनिर्माण) के लिये ब्रिक्स देशों के साथ काम करना चाहता है। उन्होंने इस क्षेत्र में बेहतर तरीकों और नीतियों को आपस में साझा किए जाने का भी आह्वान किया।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये कल यहां पहुंचे मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवप्रवर्तन से सेवाओं की आपूर्ति बेहतर हो सकती है और उत्पादकता का स्तर बढ़ सकता है।

राफेल डील पर राहुल गांधी ने कसा मोदी पर तंज, बताया-आखिर पीएम किसके करते हैं खास प्रेम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , ‘‘ भारत चौथी औद्योगिक क्रांति के क्षेत्र में ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर काम करना चाहता है और सभी देशों को इस संदर्भ में इस क्षेत्र में बेहतर तौरतरीकों और नीतियों को साझा करने का आह्वान किया। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ कानून के अनुपालन के साथ प्रौद्योगिकी के जरिये सामाजिक सुरक्षा तथा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सीधे भुगतान इसका एक उदाहरण है। ’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि चौथी औद्योगिक क्रांति का पूंजी के मुकाबले अधिक महत्व होगा।

पीएम मोदी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका, कल ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में रोजगार के लिए अधिक कौशल की जरूरत होगी, साथ ही रोजगार का स्वरूप अस्थायी होगा। इसी तरह औद्योगिक उत्पादन , डिजाइन और विनिर्माण प्रक्रिया में आमूल - चूल बदलाव होगा। ’’ मोदी ने स्कूलों और विश्वविद्यालयों के लिये ऐसे पाठ्यक्रम सृजित करने की जरूरत को रेखांकित किया ताकि वे युवाओं को भविष्य की जरूरतों के लिये तैयार कर सकें।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: India wants to work with BRICS countries for the fourth industrial revolution naredra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे