India vs China Women’s Asian Champions Trophy 2024 final: चीन की 'दीवार' तोड़ भारत चैंपियन?, ओलंपिक रजत पदक विजेता को 1-0 से हराया, राजगीर में 'जय हो'
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 20, 2024 18:48 IST2024-11-20T18:30:56+5:302024-11-20T18:48:01+5:30
India vs China Women’s Asian Champions Trophy 2024 final: भारत ने पूरे सीरीज में एक भी मैच नहीं हारा। जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

photo-ani
India vs China Women’s Asian Champions Trophy 2024 final: भारत ने चीन को हराकर लगातार दो खिताब पर कब्जा कर लिया। भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को यहां ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 1-0 से हराकर एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब बरकरार रखा। भारत ने 2024 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीत लिया है। हरेंद्र सिंह ने महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में अपना पहला खिताब जीता। स्टेडियम का डीजे 'जय हो' बजा रहा है! भारत ने पूरे सीरीज में एक भी मैच नहीं हारा। जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
🏆 Champions Again! 🇮🇳🔥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 20, 2024
Team India clinches the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024 title with a stellar 1-0 victory over China! 🎉💪 The defending champions have shown their grit, skill, and determination, proving once again why they are on top of Asia.
Another… pic.twitter.com/RkCxRI2Pr2
Who else but the Golden Girl of Indian Hockey to give us the lead in the Final.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 20, 2024
India 🇮🇳 1️⃣ : 0️⃣ 🇨🇳 China
Deepika (PC) 31'#BiharWACT2024Final#HockeyIndia#BharatKiSherniyanpic.twitter.com/DbFFX3M2L9
CHAMPIONNNNSSSS!!!
Our girls have done it, once again they are the Champions of Asia.
Full-Time:
India 🇮🇳 1️⃣ : 0️⃣ 🇨🇳 China
Deepika (PC) 31' #BiharWACT2024Final#HockeyIndia#BharatKiSherniyan— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 20, 2024
‘गोल्डन गर्ल’ दीपिका के टूर्नामेंट में 11वें गोल की मदद से भारत ने ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 1-0 से हराकर महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब बरकरार रखा। पिछले साल रांची में और 2016 में सिंगापुर में यह खिताब जीत चुकी भारतीय टीम ने जबर्दस्त तालमेल और संयम का परिचय देते हुए चीन को हाशिये पर रखा।
पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया । दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया।
इस पर पहला शॉट चूक गया लेकिन गेंद सर्कल के भीतर ही थी और नवनीत की स्टिक से डिफ्लैक्ट होकर दीपिका के पास पहुंची जिसने शानदार फ्लिक से उसे गोल के भीतर डाला। भारत के पास तीसरे क्वार्टर में ही बढत दुगुनी करने का सुनहरा मौका था लेकिन 42वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर दीपिका का शॉट चीन की गोलकीपर ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर बचा लिया।
भारत को चौथे क्वार्टर में भी एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वैरिएशन का कोई नतीजा नहीं निकला। इससे पहले चीन ने शुरुआती मिनट से गेंद पर नियंत्रण के मामले दबदबा बनाये रखा। पहले हाफ में हालांकि भारतीय टीम आठ बार चीन के सर्कल में घुसी और चीनी टीम पांच बार ही हमले बोल सकी लेकिन उसने भारतीय खिलाड़ियों को गेंद आसानी से नहीं लेने दी ।
वहीं भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर फिनिशंग टच के लिये जूझते रहे। जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में 16 पेनल्टी कॉर्नर में से एक भी तब्दील नहीं कर सकी भारतीय टीम की कमजोरी फाइनल में पहले 30 मिनट में फिर देखने को मिली जब उसे मिले चार पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। भारत के पास चौथे मिनट में गोल करने का मौका था।
जब सुनेलिटा टोप्पो दाहिने फ्लैंक से अकेले गेंद लेकर आगे बढ़ी लेकिन उनके प्रयास को चीन की गोलकीपर ने नाकाम कर दिया। दूसरे क्वार्टर में तीसरे ही मिनट में चीन को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन तान झिंझुयांग के शॉट को भारतीय गोलकीपर बिछू देवी ने दाहिने ओर डाइव लगाकर बचाया और रिबाउंड पर भी गोल नहीं होने दिया।
इस बीच भारत को 20वें से 21वें मिनट के भीतर मिले चार पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। पहले पर दीपिका का शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया जबकि दूसरा गोलकीपर ने और तीसरा डिफेंडर ने बचाया। चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर वैरिएशन भी असफल रहा। चीन को 23वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका। ब्रेक से तीन मिनट पहले भारत के पास खाता खोलने का मौका था लेकिन लालरेम्सियामी के पास पर शर्मिला का शॉट बार से टकराकर निकल गया । तीसरे स्थान के मुकाबले में जापान ने मलेशिया को 4 . 1 से हराया।