भारत-अमेरिका का 14 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास अलास्का में संपन्न

By भाषा | Updated: October 30, 2021 22:14 IST2021-10-30T22:14:47+5:302021-10-30T22:14:47+5:30

India-US 14-day joint military exercise concludes in Alaska | भारत-अमेरिका का 14 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास अलास्का में संपन्न

भारत-अमेरिका का 14 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास अलास्का में संपन्न

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच 14 दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास अलास्का के एल्मेंडोर्फ रिचर्डसन संयुक्त अड्डे पर संपन्न हो गया। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 40वीं कैवलरी रेजिमेंट के पहले स्क्वाड्रन (एयरबोर्न) से संबंधित अमेरिकी सेना के कुल 300 सैनिकों और भारतीय सेना के 7 मद्रास इन्फैंट्री बटालियन ग्रुप के 350 सैनिकों ने अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास का समापन शुक्रवार को हुआ।

बयान में कहा गया, ‘‘इस 14 दिवसीय अभ्यास का उद्देश्य एक दूसरे को अभियानगत प्रक्रियाओं, युद्ध अभ्यास और सैन्य उपकरणों को लेकर वाकिफ कराना, संचालन क्षमता विकसित करना था।’’

अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में दोनों टुकड़ियों द्वारा ‘‘कॉम्बैट कंडीशनिंग’’ और सामरिक प्रशिक्षण शामिल था। संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का नाम ‘एक युद्ध अभ्यास 2021’ रखा गया।

पिछले कुछ वर्षों में भारत-अमेरिका रक्षा संबंध मजबूत हुए हैं। जून 2016 में अमेरिका ने भारत को एक ‘प्रमुख रक्षा भागीदार’ नामित किया था। दोनों देशों ने पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण रक्षा और सुरक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें 2016 में लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एलईएमओए) भी शामिल है। यह समझौता सेनाओं को एक-दूसरे के ठिकानों का उपयोग करने की अनुमति देता है और गहन सुरक्षा सहयोग प्रदान करता है।

दोनों देशों ने 2018 में कॉमकासा (संचार संगतता और सुरक्षा समझौता) पर भी हस्ताक्षर किए। इसके जरिए अमेरिका से भारत को उच्च प्रौद्योगिकी की बिक्री का प्रावधान भी है। पिछले साल अक्टूबर में, भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए बेका (बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट) समझौते पर दस्तखत किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-US 14-day joint military exercise concludes in Alaska

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे