भारत-ब्रिटेन के बीच विशेष उड़ानों की सीमा प्रति सप्ताह 30 से बढ़ाकर 60 की गई

By भाषा | Updated: August 12, 2021 16:44 IST2021-08-12T16:44:47+5:302021-08-12T16:44:47+5:30

India-UK special flights limit increased from 30 to 60 per week | भारत-ब्रिटेन के बीच विशेष उड़ानों की सीमा प्रति सप्ताह 30 से बढ़ाकर 60 की गई

भारत-ब्रिटेन के बीच विशेष उड़ानों की सीमा प्रति सप्ताह 30 से बढ़ाकर 60 की गई

नयी दिल्ली, 12 अगस्त नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने भारत और ब्रिटेन के बीच संचालित होने वाली विशेष उड़ानों की सीमा 16 अगस्त से प्रति सप्ताह 30 से बढ़ाकर 60 कर दी है।

मंत्रालय का यह फैसला केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर-राज्य परिषद सचिवालय के सचिव संजीव गुप्ता द्वारा ट्विटर पर शिकायत किए जाने के पांच दिन बाद आया है। गुप्ता ने शिकायत की थी कि 26 अगस्त के लिए ‘ब्रिटिश एयरवेज‘, ‘एअर इंडिया’ और ‘विस्तारा’ की दिल्ली-लंदन उड़ानों की ‘इकोनॉमी-क्लास’ की एक टीकट की कीमत 1.2 लाख रुपये से 3.95 लाख रुपये की आ रही है।

गुप्ता की शिकायत के बाद, ‘विस्तारा’ ने रविवार को कहा था कि मूल्य निर्धारण हमेशा आपूर्ति और मांग पर निर्भर करता है।

एमओसीए ने बृहस्पतिवार को कहा कि उड़ानों की बढ़ी हुई सीमा ‘‘ 16 अगस्त 2021 से लागू होगी और यह अगले आदेश तक या निर्धारित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ान सेवाओं के सामान्य रूप से बहाल होने तक जारी रहेगी।’’

उसने कहा, ‘‘ भारतीय वाहकों के लिए अभी तक उपलब्ध प्रति सप्ताह 30 उड़ानों में से 26 उड़ाने ‘एअर इंडिया’ की और शेष चार उड़ानें ‘विस्तारा’ की हैं।’’

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

भारत, ब्रिटेन सहित 28 देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से सीमित विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-UK special flights limit increased from 30 to 60 per week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे