अब 3500 KM दूर ही खाक हो जाएगा दुश्मन, भारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2020 08:50 PM2020-01-19T20:50:35+5:302020-01-19T20:50:35+5:30

न्यूक्लियर सबमरीन पर इस मिसाइल की तैनाती से पहले भारत इसके अभी कई परीक्षण कर सकता है।

India today successfully test-fired 3,500 km strike range nuclear capable submarine-launched K-4 ballistic missile | अब 3500 KM दूर ही खाक हो जाएगा दुश्मन, भारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

इस मिसाइल के पास जमीन से हवा में सटीक निशाने को भेदने की क्षमता है। 

Highlightsभारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कियारविवार को इस परीक्षण के वक्त समुद्र में अंडरवॉटर प्लेटफॉर्म से किया गया।

भारत ने रविवार को 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) द्वारा तैयार किए गए इस मिसाइल को जल्द ही नौसेना के स्वदेशी आईएनएस अरिहंत-श्रेणी के परमाणु-संचालित पनडुब्बियों पर लैस किया जाएगा। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार को इस परीक्षण के वक्त समुद्र में अंडरवॉटर प्लेटफॉर्म से किया गया। न्यूक्लियर सबमरीन पर इस मिसाइल की तैनाती से पहले भारत इसके अभी कई परीक्षण कर सकता है। फिलहाल इंडियन नेवी के पास आईएनएस अरिहंत ही ऐसा इकलौता पोत है, जो परमाणु क्षमता से लैस है।

K-4 भारत द्वारा अपने सबमरीन फोर्स के लिए विकसित की जा रहीं 2 अंडरवॉटर मिसाइलों में से एक है। साथ ही यह भारत की दूसरी ऐसी मिसाइल BO-5 है, जिसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर से ज्यादा है।

इस मिसाइल के पास जमीन से हवा में सटीक निशाने को भेदने की क्षमता है। 

Web Title: India today successfully test-fired 3,500 km strike range nuclear capable submarine-launched K-4 ballistic missile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :DRDOडीआरडीओ