भारत ने वंदे भारत का तीसरा चरण शुरू किया, पहले दो चरणों में 1.65 लाख से अधिक लोग विदेश से लौटे

By भाषा | Published: June 12, 2020 01:53 AM2020-06-12T01:53:51+5:302020-06-12T01:53:51+5:30

भारी मांग को ध्यान में रखकर अमेरिका और कनाडा की उड़ानों की संख्या बढ़ायी गयी है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा सात मई से विदेश से भारतीयों को लाने का मिशन शुरू करने के बाद 1,65,375 भारतीय लौट चुके हैं।

India started the third phase of Vande Bharat, in the first two phases more than 1.65 lakh people returned from abroad | भारत ने वंदे भारत का तीसरा चरण शुरू किया, पहले दो चरणों में 1.65 लाख से अधिक लोग विदेश से लौटे

सरकार द्वारा सात मई से विदेश से भारतीयों को लाने का मिशन शुरू करने के बाद 1,65,375 भारतीय लौट चुके हैं।

Highlightsभारतीयों के स्वदेश लौट जाने के बाद सरकार ने बृहस्पतिवार को उसका तीसरा चरण शुरू किया। तीसरा चरण दो जुलाई तक चलेगा

नयी दिल्ली: वंदे भारत के पहले दो चरणों में 1,65,000 से अधिक भारतीयों के स्वदेश लौट जाने के बाद सरकार ने बृहस्पतिवार को उसका तीसरा चरण शुरू किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि तीसरा चरण दो जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 432 उड़ानों से 43 देशों से भारतीयों का लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि निजी विमानन कंपनियों की 29 उड़ानें भी इस चरण में परिचालित होंगी। इनमें इंडिगो की 24 और गोएयर की तीन उड़ानें होंगी। उन्होंने कहा कि भारी मांग को ध्यान में रखकर अमेरिका और कनाडा की उड़ानों की संख्या बढ़ायी गयी है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा सात मई से विदेश से भारतीयों को लाने का मिशन शुरू करने के बाद 1,65,375 भारतीय लौट चुके हैं।

Web Title: India started the third phase of Vande Bharat, in the first two phases more than 1.65 lakh people returned from abroad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे