भारत, सिंगापुर ने किया तीन दिवसीय नौसैन्य अभ्यास

By भाषा | Published: September 4, 2021 08:35 PM2021-09-04T20:35:04+5:302021-09-04T20:35:04+5:30

India, Singapore conduct three-day naval exercise | भारत, सिंगापुर ने किया तीन दिवसीय नौसैन्य अभ्यास

भारत, सिंगापुर ने किया तीन दिवसीय नौसैन्य अभ्यास

भारत और सिंगापुर ने पिछले तीन दिनों में दक्षिण चीन सागर के दक्षिणी किनारे पर एक नौसैन्य अभ्यास किया है।अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर और भारत की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास (सिम्बेक्स) दो से चार सितंबर तक आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना ने गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रणविजय, पनडुब्बी रोधी युद्धपोत आईएनएस किल्टन और गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस कोरा तथा एक पी8आई लंबी दूरी के समुद्री निगरानी विमान को तैनात किया था। अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर नौसेना की तरफ से इस नौसैन्य अभ्यास में एक विशिष्ट श्रेणी का युद्धपोत, आरएसएस स्टीडफास्ट, एक मिसाइल पोत, आरएसएस विगौर, एक आर्चर श्रेणी की पनडुब्बी और एक फॉक्कर- 50 समुद्री निगरानी विमान शामिल हुए। सिंगापुर गणराज्य की वायु सेना (आरएसएएफ) के चार एफ-16 लड़ाकू विमानों ने भी अभ्यास में भाग लिया। यह सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (सिम्बेक्स) का 28वां संस्करण था।वर्ष 1994 में शुरू किया गया, सिम्बेक्स किसी भी विदेशी नौसेना के साथ भारतीय नौसेना का सबसे लंबा चलने वाला निर्बाध द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास है। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने कहा, ‘मौजूदा महामारी की चुनौतियों के बावजूद इस महत्वपूर्ण अभ्यास की निरंतरता को बनाए रखना द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की ताकत को और रेखांकित करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिम्बेक्स का इस वर्ष का संस्करण एक विशेष अवसर भी है, क्योंकि यह नौसैन्य अभ्यास भारत की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर आयोजित किये जा रहे समारोहों के दौरान ही किया गया है। सिम्बेक्स- 2021 की सफलता आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय साझेदारी को अधिक मजबूत करने के लिए दोनों पक्षों के आपसी संकल्प का एक और उदाहरण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Singapore conduct three-day naval exercise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे