राजग सरकार के काम करने के तरीके से भारत बंद की नौबत आयी : गहलोत

By भाषा | Updated: December 6, 2020 20:54 IST2020-12-06T20:54:07+5:302020-12-06T20:54:07+5:30

India shut down due to working of NDA government: Gehlot | राजग सरकार के काम करने के तरीके से भारत बंद की नौबत आयी : गहलोत

राजग सरकार के काम करने के तरीके से भारत बंद की नौबत आयी : गहलोत

जयपुर, छह दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ राजग सरकार के काम करने के तरीके के कारण 'भारत बंद' की नौबत आई है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में पार्टी आठ दिसंबर को प्रस्तावित 'भारत बंद' का समर्थन करती है।

गहलोत ने एक बयान में कहा, 'राजग सरकार के काम करने के तरीके के कारण आज देश भर के किसान सड़कों पर आए हैं और भारत बंद का ऐलान किया है।'

उन्होंने कहा,' मोदी सरकार ने सभी संवैधानिक रीति-रिवाजों और लोकतांत्रिक तरीकों की धज्जियां उड़ा दी है। लोकतंत्र में संवाद सबसे जरूरी है लेकिन नये कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और किसान संगठन से कोई बात नहीं की।'

गहलोत के अनुसार,' जब केंद्र सरकार शांतिपूर्ण धरनों में जनता की बात नहीं सुनेगी, विपक्ष और राष्ट्रीय किसान संगठनों से संवाद नहीं करेगी, राज्यपाल विपक्षी सरकारों द्वारा सदन में पारित किए गए बिलों को राष्ट्रपति के पास भी नहीं भेजेंगे और राष्ट्रपति विपक्षी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्रियों को मिलने का समय नहीं देंगे तो जनता किस तरह अपनी भावना केंद्र सरकार के सामने प्रकट करेगी।'

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का रवैया अहंकार से भरा हुआ है इसलिए वे जनता और विपक्ष की आवाज नहीं सुन रहे हैं। जनता की आवाज सुनने की बजाय उन्हें दबाने के मोदी सरकार के तरीके के कारण आज देश भर में किसान सड़कों पर है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसानों के साथ समर्थन में राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में ट्रैक्टर यात्रा निकाली तब भी केंद्र सरकार अगर इसे गंभीरता से लेती तो आज यह नौबत नहीं आती।

इससे पहले गहलोत ने ट्वीट किया कि,' कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में आठ दिसंबर के भारत बंद का समर्थन करती है।'

केंद्र के कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India shut down due to working of NDA government: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे