भारत ने एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की सबसे अधिक खुराक लगाने का रिकार्ड बनाया

By भाषा | Published: August 31, 2021 10:39 PM2021-08-31T22:39:39+5:302021-08-31T22:39:39+5:30

India sets record for highest dose of anti-Covid-19 vaccine in a day | भारत ने एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की सबसे अधिक खुराक लगाने का रिकार्ड बनाया

भारत ने एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की सबसे अधिक खुराक लगाने का रिकार्ड बनाया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में पांच दिनों में दूसरी बार शनिवार को कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयी हैं और अबतक कुल 65 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि शाम छह बजे तक एक दिन में सर्वाधिक 1.09 करोड़ खुराक लगाने का रिकार्ड हासिल किया गया । उन्होंने पांच दिनों के अंदर दूसरी बार एक करोड़ से अधिक खुराक लगाये जाने की इस उपलब्धि के लिए पूरे देश की प्रशंसा की। उन्होंने 50 करोड़ से अधिक पहली खुराक लगाये जाने की ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में मदद पहुंचाने के लिए कोविड योद्धाओं एवं लोगों की लगन की भी तारीफ की। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत एक अन्य उपलब्धि हासिल की गयी। 50 करोड़ लोग कोविड 19 रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद पहुंचाने के लिए कोविड योद्धाओं और लोगों की लगन की तारीफ करता हूं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ बधाई, भारत ने आज कोविड 19 रोधी टीके की एक करोड़ खुराक लगायी। शाम छह बजे तक 1.09 करोड़ खुराक लगाने का एक दिन का सर्वाधिक रिकार्ड --गिनती अभी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना का जोरदार ढंग से मुकाबला कर रहा है।’’ भारत को 10 करोड़ खुराक तक पहुंचने में 85 दिन लगे । उसे 20 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 45 दिन एवं 30 करोड़ तक पहुंचने में और 29 दिन लगे। देश को 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में बाद के 24 दिन तथा छह अगस्त को 50 करोड़ का आंकडा पार करने के लिए 20 और दिन लगे। उसने 25 अगस्त को 60 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए 19 दिन और लिये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारत के कोविड-19 टीकाकरण ने आज 65 करोड़ (65,12,14,767) की ऐतिहासिक पड़ाव को पार कर लिया है।’’ देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद इस आंकड़े में वृद्धि की संभावना है। मंत्रालय ने शाम सात बजे के अंतरिम आंकडे के अनुसार बताया कि तीसरे चरण की शुरुआत से अबतक 18-44 साल के उम्रवर्ग के 25,32,89,059 लोग पहली खुराक और 2,85,62,650 लोग दोनों खुराक ले चुके हैं। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार पिछले एक सप्ताह में भारत में रोजाना टीके की औसतन 74.09 लाख खुराक लगायी गयीं। सूत्र ने कहा, ‘‘ भारत रोजाना टीके की खुराक लगाये जाने के आंकड़े के लिहाज से अग्रणी स्थिति में है और उसके बाद ब्राजील में प्रति दिन 17.04 लाख खुराक लगाये जाते हैं।’’ सूत्र ने कहा कि भारत ने 114 दिनों की छोटी अवधि में 14 करोड़ खुराक लगा चुका था जो विश्व रिकार्ड है। अमेरिका को इतनी ही खुराक लगाने में 115 और चीन को 119 दिन लगे। सूत्र ने कहा कि इससे पहले 27 अगस्त को भारत में एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयी थीं, यह न्यूजीलैंड की पूरी जनसंख्या को दो बार टीका लगाने जैसा है।देश में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और इसकी शुरुआत स्वास्थ्यकर्मयों से की गयी थी। फिर उसमें दो फरवरी से अग्रिम मोर्चा कर्मी शामिल किये गये। एक मार्च से अगले चरण में 60 साल के ऊपर के तथा अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल के ऊपर के लोग शामिल किये गये। एक अप्रैल से इस अभियान में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को जोड़ लिया गया। फिर एक मई को टीकाकरण का विस्तार करके सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाने का फैसला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India sets record for highest dose of anti-Covid-19 vaccine in a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे