भारत, सेनेगल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया

By भाषा | Updated: November 6, 2021 14:33 IST2021-11-06T14:33:34+5:302021-11-06T14:33:34+5:30

India, Senegal sign MoU to enhance cooperation in health sector | भारत, सेनेगल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया

भारत, सेनेगल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया

नयी दिल्ली, 6 नवंबर भारत और सेनेगल ने स्वास्थ्य एवं दवा के क्षेत्र में सहयोग और सेनेगल के राजनयिकों को प्रशिक्षित करने को लेकर सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए और कारोबार एवं निवेश, विकास गठजोड़, स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, रक्षा एवं सुरक्षा, कृषि सहित आपसी हितों से जुड़े सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की । विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने 4-5 नवंबर को सेनेगल की अधिकारिक यात्रा के दौरान इन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये गए । मुरलीधरन तीसरी भारत-सेनेगल संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेने डकार गए हुए थे ।

इसमें कहा गया है कि विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने सेनेगल की विदेश मंत्री आसिस्ता टॉल सॉल के साथ संयुक्त आयोग की बैठक की सह अध्यक्षता की ।

बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने कारोबार एवं निवेश, विकास गठजोड़, स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, रक्षा एवं सुरक्षा, कृषि, ऊर्जा, संस्कृति, भारतीय समुदाय से संबंधित मामलों सहित आपसी हितों से जुड़े सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की ।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ दोनों पक्षों ने इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।’’ इसमें कहा गया है कि इस दौरान दोनों पक्षों ने स्वास्थ्य एवं दवा के क्षेत्र में सहयोग और सेनेगल के राजनयिकों को प्रशिक्षित करने को लेकर सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए ।

मुरलीधरन और सेनेगल की विदेश मंत्री ने दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष होने के अवसर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया ।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने अपनी यात्रा के दौरान सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल से भेंट की ।

इस अवसर पर राष्ट्रपति मैकी सॉल ने भारत और सेनेगल के संबंधों के विशिष्ट स्वरूप का उल्लेख किया और इसकी पूर्ण क्षमता हासिल करने के लिये सम्पर्क जारी रखने की इच्छा जतायी।

बयान के अनुसार, मुरलीधरन ने डकार में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Senegal sign MoU to enhance cooperation in health sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे