भारत ने कई कैरिकोम देशों को कोविड-19 रोधी टीके भेजे

By भाषा | Published: March 1, 2021 09:16 PM2021-03-01T21:16:10+5:302021-03-01T21:16:10+5:30

India sends anti-Kovid-19 vaccines to many CARICOM countries | भारत ने कई कैरिकोम देशों को कोविड-19 रोधी टीके भेजे

भारत ने कई कैरिकोम देशों को कोविड-19 रोधी टीके भेजे

नयी दिल्ली, एक मार्च भारत ने कोविड-19 से खिलाफ लड़ाई में सहयोग को तहत कैरिकोम देशों से की गयी अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए कोविड-19 रोधी टीके एंटीगुआ और बारबूडा, सेंट किट्स और नेविस, सेंट विंसेन्ट और ग्रिनाडिन्स एवं सूरीनाम को भेजे । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दीं

जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा कि कैरिकोम देशों से की गयी प्रतिबद्धता को पूरा किया ।

उन्होंने लिखा, ‘‘ भारत निर्मित टीके एंटीगुआ और बारबूडा, सेंट किट्स और नेविस, सेंट विंसेन्ट और ग्रिनाडिन्स तथा सूरीनाम पहुंचे । ’’

इस बीच, एंटीगुआ और बारबूडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एस्ट्राजेनिका टीके की पांच लाख खुराक भेजने के लिये धन्यवाद दिया है ।

गौरतलब है कि ‘कैरीकोम’ में 20 कैरेबियाई देश हैं जहां करीब 1.6 करोड़ की आबादी है।

भारत ने ‘टीका मैत्री’ अभियान के तहत भूटान को 1.5 लाख, मालदीव, मॉरीशस और बहरीन को एक लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख, सेशेल्स को 50,000, श्रीलंका को पांच लाख खुराक मुहैया कराई है। इसके अलावा अनेक देशों को टीके की वाणिज्यिक आपूर्ति भी की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India sends anti-Kovid-19 vaccines to many CARICOM countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे