Corona Update: 24 घंटों में बढ़े कोरोना के नए मामले, 1217 लोगों की मौत, संक्रमण दर घटा
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 9, 2022 09:37 IST2022-02-09T09:35:45+5:302022-02-09T09:37:22+5:30
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 71,365 नए मामले सामने आए, जबकि 1,72,211 रिकवरी हुईं और 1,217 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

Corona Update: 24 घंटों में बढ़े कोरोना के नए मामले, 1217 लोगों की मौत, संक्रमण दर घटा
नई दिल्ली: भारत में मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हुआ। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 71,365 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,24,10,976 हो गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में देश में 1,217 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद कुल मौतों की संख्या 5 लाख 05 हजार 279 हो गई है। यही नहीं, भारत में 1,72,211 ऐसे भी रहे जिन्होंने पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से ठीक भी हुए। वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो अब ये आंकड़ा 8,92,828 हो गया है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.54 प्रतिशत है।
India reports 71,365 fresh #COVID19 cases, 1,72,211 recoveries and 1,217 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) February 9, 2022
Active cases: 8,92,828 (2.11%)
Death toll: 5,05,279
Daily positivity rate: 4.54%
Total vaccination: 1,70,87,06,705 pic.twitter.com/9rtuxfM4dj
बता दें कि मंगलवार को देश में कोविड-19 संक्रमण के एक लाख से भी कम नए केस सामने आए थे। कल 67,597 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, मंगलवार को 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 02 हजार 874 हो गया था। हालांकि, मंगलवार की तुलना में आज दैनिक पॉजिटिविटी रेट कम है। मंगलवार को दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.02 प्रतिशत था, जोकि आज 4.54 प्रतिशत है। मालूम हो, पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के नए केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन बुधवार को नए मामलों में लगभग 4 हजार का इजाफा हो गया।
मालूम हो, सोमवार के मुकाबले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई थी। सोमवार को 83,876 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इससे 895 लोगों की मौत भी हुई थी, जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5 लाख 3 हजार 874 पहुंच गई थी। वहीं, सोमवार को सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1108938 रह गई थी। यही नहीं, सोमवार को दैनिक संक्रमण दर भी 7.25 प्रतिशत दर्ज किया गया था।