कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! 24 घंटे में भारत में 3.47 लाख नए केस, 703 लोगों की मौत, ओमीक्रोन मामले 9692 हुए

By मनाली रस्तोगी | Published: January 21, 2022 10:14 AM2022-01-21T10:14:41+5:302022-01-21T10:42:44+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए और 2,51,777 रिकवरी हुईं और 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

India reports 3,47,254 new covid cases 29722 more than yesterday | कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! 24 घंटे में भारत में 3.47 लाख नए केस, 703 लोगों की मौत, ओमीक्रोन मामले 9692 हुए

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! 24 घंटे में भारत में 3.47 लाख नए केस, 703 लोगों की मौत, ओमीक्रोन मामले 9692 हुए

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए।देश में आज कल से 29,722 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,17,532 मामले आए थे।भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन भी देश में काफी तेजी से पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से इसके मामलों में लगातार इजाफा होते हुए देखा जा रहा है। इसी क्रम में भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,47,254 नए मामले सामने आए हैं, जो कल यानि गुरुवार के मुकाबले 29,722 ज्यादा हैं। 

वहीं दैनिक संक्रमण दर भी 16.41 प्रतिशत से ऊपर उठकर 17.94 प्रतिशत हो गया है।  इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 703 लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 396 हो गई है। देश में इस समय 20,18,825 सक्रिय मामले मौजूद हैं, जबकि 2,51,777 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक ओमीक्रोन के कुल 9,692 मामले हो गए हैं। 

बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया था कि देश के 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड के 50,000 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 515 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई। यही नहीं, सरकार ने ये भी बताया था कि कोविड के वैश्विक मामलों में एशिया के योगदान में तीव्र वृद्धि हुई है, जो चार सप्ताह में 7.9 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 18.4 प्रतिशत हो गई।

Web Title: India reports 3,47,254 new covid cases 29722 more than yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे