कोरोना के मामलों में हुई 6.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1008 लोगों की मौत, दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 3, 2022 09:45 IST2022-02-03T09:44:59+5:302022-02-03T09:45:53+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2,59,107 रिकवरी लोगों की हुईं और 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

India reports 172433 fresh corona cases in the last 24 hours which is 6.8 percent higher than yesterday | कोरोना के मामलों में हुई 6.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1008 लोगों की मौत, दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

कोरोना के मामलों में हुई 6.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1008 लोगों की मौत, दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,72,433 नए मामले सामने आए2,59,107 रिकवरी लोगों की हुईं 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटों में 1,72,433  नए मामले सामने आए हैं जो कल से 6.8 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा अब 4 लाख 98 हजार 983 हो गया है। इसके अलावा 2,59,107 लोग ऐसे रहे जो बीमारी से ठीक हो गए हैं। 

बता दें कि अब देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 15,33,921 हो गया है। हालांकि, इस दौरान कुल रिकवरी का आंकड़ा 3,97,70,414 रहा। फिलहाल, कल के मुकाबले दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 10.99 प्रतिशत हो गया है।

मालूम हो, बुधवार को देश में 1,61,386 नए मामले मिले थे, जबकि 1,733 लोगों की मृत्यु हुई थी, जिसके बाद मरने वालों की संख्या अब 4 लाख 97 हजार 975 हो गई थी। हालांकि, बुधवार को 2,81,109 लोग बीमारी से ठीक भी हुए थे। वहीं, कल 3,95,11,307 मामलों की कुल रिकवरी हुई थी और दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 10 प्रतिशत से नीचे था। बुधवार को संक्रमण दर 9.26 प्रतिशत था, जोकि आज बढ़कर 10.99 प्रतिशत हो गया है।

Web Title: India reports 172433 fresh corona cases in the last 24 hours which is 6.8 percent higher than yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे