पिछले 24 घंटे में कम हुए कोविड-19 के नए मामले, संक्रमण दर में मामूली गिरावट, 255 लोगों की मौत
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 26, 2022 09:49 IST2022-02-26T09:48:13+5:302022-02-26T09:49:06+5:30
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,499 नए मामले आए, 23,598 रिकवरी और 255 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

पिछले 24 घंटे में कम हुए कोविड-19 के नए मामले, संक्रमण दर में मामूली गिरावट, 255 लोगों की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 11,499 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,29,05,844 हो गया है। वहीं, इस दौरान 23,598 ऐसे भी रहे जो कोरोना से रिकवर हुए हैं। इसके बाद कुल रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या 4,22,70,482 हो गई है। फिलहाल, देश में अभी भी 1,21,881 सक्रिय मामले मौजूद हैं।
India reports 11,499 fresh #COVID19 cases, 23,598 recoveries, and 255 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) February 26, 2022
Active case: 1,21,881 (0.28%)
Daily positivity rate: 1.01%
Total recoveries: 4,22,70,482
Death toll: 5,13,481
Total vaccination: 1,77,17,68,379 pic.twitter.com/IW6KWWFjdr
बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 255 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद इससे मरने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 13 हजार 481 हो गई है। वहीं, इस दौरान दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.01 प्रतिशत रहा, जबकि अब तक 1,77,17,68,379 का कुल वैक्सीनेशन हो चुका है। मालूम हो, शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना वायरस के 1667 मामले कम आए हैं।
कल कोविड-19 के 13,166 नए मामले सामने आए थे। यही नहीं, इस दौरान 26,988 लोग कोरोना से ठीक हुए थे, जिसके बाद इससे रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 4,22,46,884 हो गई थी। इसके अलावा शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 302 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में मरने वालों की संख्या 5 लाख 13 हजार 226 हो गई थी। कल दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.28 प्रतिशत दर्ज किया गया था।