अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत ने और चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त की

By भाषा | Updated: April 29, 2021 23:49 IST2021-04-29T23:49:48+5:302021-04-29T23:49:48+5:30

India receives more medical supplies from the international community | अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत ने और चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त की

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत ने और चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त की

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और चिकित्सा आपूर्ति बृहस्पतिवार को भारत पहुंची।

रूस से बृहस्पतिवार सुबह भारत को 20 टन चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति हुई जिनमें आक्सीजन सांद्रक, वेंटीलेटर और दवा शामिल हैं ।

रूस की नागरिक आपदा सेवाओं की देखरेख करने वाली सरकारी एजेंसी ‘इमरकॉम’ द्वारा परिचालित दो परिवहन विमानों से चिकित्सा सामग्री दिल्ली लायी गईं।

रूसी राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने कहा, ‘‘ रूसी इमरकॉम द्वारा परिचालित दो अति आवश्यक उड़ान यहां पहुंची जिनमें 20 टन माल लाया गया । इनमें आक्सीजन सांद्रक, फेफड़े के वातायन संबंधी उपकरण, मॉनिटर तथा कोरोना वायरस रोधी एवं अन्य आवश्यक दवा शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अभी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संयुक्त लड़ाई सहयोग का महत्वपूर्ण क्षेत्र है ।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें मई 2021 से स्पूतनिक वी टीके की आपूर्ति और बाद में भारत में इसका उत्पादन शामिल है।’’

रूसी राजदूत ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान और कोरोना वायरस के नये स्वरूप से निपटने का रास्ता द्विपक्षीय सहयोग में शामिल है ।

तड़के ब्रिटेन से 120 ऑक्सीजन सांद्रकों की एक खेप भारत पहुंची।

संयुक्त अरब अमीरत से सभी 157 वेंटिलेटर और 480 बीआईपीएपी मशीनों समेत अन्य सामग्री भारत पहुंची है।

रुमानिया के दूतावास ने बताया कि 80 ऑक्सीजन सांद्रक, 75 ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य चिकित्सा सामग्री लेकर एक विमान बुधवार को बुखारेस्ट से रवाना हुआ था जो रात में दिल्ली पहुंच जाएगा।

विदेश सचिव हर्ष वर्द्धन श्रृ्ंगला ने बृहस्पतिवार को कहा कि 40 से अधिक देशों ने आक्सीजन संबंधी उपकरणों और महत्वपूर्ण दवाओं की आपूर्ति सहित भारत की आवश्यक चिकित्सा जरूरतों को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की है ताकि कोरोना वायरस महामारी की अभूतपूर्व दूसरी लहर से निपटने में मदद मिल सके ।

विदेश सचिव ने कहा कि अमेरिका से तीन विशेष विमानों से बड़ी मात्रा में चिकित्सीय आपूर्तियां होनी वाली है, इनमें से दो विमान शुक्रवार को पहुंचेंगे ।

उन्होंने बताया कि अमेरिकी आपूर्ति में 2000 आक्सीजन सांद्रक, 500 आक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य उपकरण शामिल हैं ।

रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, बेल्जियम, रोमानिया, लक्समबर्ग, सिंगापुर, पुर्तगाल, स्वीडन, न्यूजीलैंड, कुवैत और मॉरीशस सहित कई देशों ने महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए भारत को चिकित्सा सहायता की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India receives more medical supplies from the international community

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे