लाइव न्यूज़ :

बड़ा झटका: चीन-पाकिस्तान को भारत ने 'प्रायर रेफरेंस कंट्री' की लिस्ट में डाला, जानिए कब और क्यों लिया जाता है ये फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2020 16:30 IST

बिजली उपकरणों के मामले में भारत ने चीन और पाकिस्तान को 'प्रायर रेफरेंस कंट्री' ( Prior Reference Counties) की लिस्ट में ऐसे समय डाला है जब हाल ही में लद्दाख में सीमा विवाद के बीच भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाल में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर सहित 59 ऐप को देश में बैन कर दिया है।सीमा विवाद के बाद चीन को आर्थिक क्षेत्र में लगातार भारत झटके दे रहा है।

नई दिल्ली: भारत ने चीन और पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए दोनों देशों को 'प्रायर रेफरेंस कंट्री' ( Prior Reference Counties) की लिस्ट में डालने का फैसला किया है। बिजली मंत्री आर के सिंह (Power Minister R K Singh) ने शुक्रवार (3 जुलाई) के कहा कि भारत अब चीन जैसे देशों से विद्युत उपकरणों का आयात नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाना जरूरी है क्योंकि ऐसा नहीं होने पर क्षेत्र व्यावहारिक नहीं होगा। बिजली मंत्री आर के सिंह ने बताया कि प्रायर रेफरेंस कंट्री (पूर्व संदर्भित देशों) से उपकरणों की आयात की अनुमति नहीं होगी। इसके तहत हम देशों की सूची तैयार कर रहे हैं लेकिन इसमें मुख्य रूप से चीन और पाकिस्तान शामिल हैं।

आखिर कब और क्यों भारत लेता है किसी अन्य देश को ' Prior Reference Counties ' की लिस्ट में डालने का फैसला

बता दें कि ‘प्रायर रेफरेंस कंट्री’ की लिस्ट में उन देशों को रखा जाता है, जिनसे भारत को खतरा होता है या फिर या खतरे की आशंका होती है। मुख्य रूप से इसमें वे देश हैं जिनकी सीमाएं भारतीय सीमा से लगती हैं। इसमें मुख्य रूप से पाकिस्तान और चीन हैं।

चीन का झंडा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आर के सिंह का ऐलान, चीन से बिजली उपकरणों के आयात की अनुमति नहीं दी जाएगी

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा, चीन जैसे देशों से विद्युत उपकरणों का आयात भारत नहीं करेगा। उन्होंने कहा, काफी कुछ हमारे देश में बनता है लेकिन उसके बावजूद हम भारी मात्रा में बिजली उपकरणों का आयात कर रहे हैं। यह अब नहीं चलेगा। देश में 2018-19 में 71,000 करोड़ रुपये का बिजली उपकरणों का आयात हुआ जिसमें चीन की हिस्सेदारी 21,000 करोड़ रुपये है।

बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा, दूसरे देशों से भी उपकरण आयात होंगे, उनका देश की प्रयोगशालाओं में गहन परीक्षण होगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसमें ‘मालवेयर’ और ‘ट्रोजन होर्स’ का उपयोग तो नहीं हुआ है। उसी के बाद उसके उपयोग की अनुमति होगी।

मालवेयर ऐसा साफ्टवेयर या प्रोग्राम होता है जिससे फाइल या संबंधित उपकरणों को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं ट्रोजन होर्स मालवेयर सॉफ्टवेयर है जो देखने में तो उपयुक्त लगेगा लेकिन यह कंप्यूटर या दूसरे सॉफ्टवेयर को नुकसान पहुंचा सकता है। 

बिजली मंत्री आर के सिंह (Power Minister R K Singh) (फाइल फोटो)

आर के सिंह ने कहा, वितरण कंपनियां जबतक आर्थिक रूप से सुदृढ़ नहीं होंगी, तबतक यह क्षेत्र व्यावहारिक नहीं होगा। उन्होंने राज्यों से बिजली संशोधन विधेयक, 2020 को लेकर कुछ तबकों द्वारा फैलायी जा रही भ्रांतियों को आधारहीन करार दिया। 

कुछ तबकों में यह दावा किया जा रहा है कि इस संशोधित विधेयक के जरिये केंद्र सरकार राज्यों के अधिकारों को छीनना चाहती है। आर के सिंह ने कहा ने स्पष्ट किया कि केंद्र का कोई ऐसा इरादा नहीं है बल्कि सुधारों का मकसद क्षेत्र को टिकाऊ और उपभोक्ता केंद्रित बनाना है। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ) 

टॅग्स :चीनइंडियापाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत