भारत, जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:14 IST2021-01-28T20:14:55+5:302021-01-28T20:14:55+5:30

India, Japan review implementation of projects in the Northeast region | भारत, जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

भारत, जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 28 जनवरी भारत और जापान ने पूर्वोत्तर में संपर्क, पनबिजली, टिकाऊ विकास और जल संसाधन के दोहन समेत विभिन्न क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं की बृहस्पतिवार को समीक्षा की। विदेश मंत्रालय ने इस बारे में बताया।

भारत-जापान एक्ट ईस्ट फोरम (एईएफ) की पांचवीं संयुक्त बैठक में इसकी समीक्षा की गयी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और भारत में जापान के राजदूत सुजूकी सतोशी ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।

एक बयान में कहा गया, ‘‘एईएफ के तहत भारत के पूर्वोत्तर भाग में संपर्क, पनबिजली, सतत विकास, जल संसाधन का दोहन और कौशल विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा परियोजनाओं की समीक्षा की गयी।’’

बयान के मुताबिक दोनों देशों ने भारत-जापान द्विपक्षीय सहयोग के तहत कुछ नयी परियोजनाओं पर चर्चा की और स्वास्थ्य, कृषि-उद्योग, पर्यटन तथा लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

एईएफ भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत और जापान के ‘मुक्त तथा खुला हिंद-प्रशांत’ दृष्टिकोण के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारत-जापान तालमेल के लिए मंच मुहैया कराता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश सचिव और जापानी राजदूत ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए भारत-जापान द्विपक्षीय सहयोग को लेकर एईएफ की 2017 में स्थापना के बाद से इसकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Japan review implementation of projects in the Northeast region

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे