भारत दुनिया के 70 प्रतिशत कोरोना वायरस टीके की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है: शाह
By भाषा | Updated: February 7, 2021 21:07 IST2021-02-07T21:07:03+5:302021-02-07T21:07:03+5:30

भारत दुनिया के 70 प्रतिशत कोरोना वायरस टीके की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है: शाह
कंकवली (महाराष्ट्र), सात फरवरी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत दुनिया में कोविड-19 के टीकों की 70 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है और इस समय 14 देशों को दो टीकों का निर्यात किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की (नरेंद्र) मोदी सरकार ने पिछले साढ़े छह साल में देश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने का काम किया है।
एक निजी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर शाह ने कहा कि देश में पिछले 21 दिनों में 55 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है और केन्द्र सरकार टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत दुनिया में कोरोना वायरस के टीकों की 70 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है और 14 देशों को दो टीकों का निर्यात किया जा रहा है।’’
शाह ने कहा कि चार और टीकों पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भारतीय चिकित्सा पद्धति का दुनिया के 170 देशों उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में अन्य देशों के विपरीत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बड़ा अंतर यह था कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 130 करोड़ लोगों ने मिलकर स्थिति को संभाला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी (कोविड-19) मृत्यु दर कम है और इस महामारी से स्वस्थ होने की दर सबसे अच्छी है।’’
शाह ने कहा, ‘‘जनता कर्फ्यू के माध्यम से, प्रधानमंत्री ने लोगों को लॉकडाउन के लिए तैयार किया।’’
मंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान बड़ी तेजी से स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार किया गया था।
शाह ने कहा, ‘‘दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम भारत में शुरू किया गया। दो टीकों को लगाना शुरू कर दिया गया है तथा चार और टीकों पर काम चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।