लाइव न्यूज़ :

अमेरिका के भंडारों में तेल रखने पर गौर कर रहा भारत, रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण में करेंगे सहयोग

By भाषा | Updated: July 18, 2020 05:31 IST

रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी के जरिये अमेरिका और भारत का मकसद सामूहिक रूप से ऊर्जा सुरक्षा, ऊर्जा का विस्तार तथा विभिन्न ऊर्जा क्षेत्रों में नवप्रवर्तन व्यवस्था, रणनीतिक गठजोड़ को सुदृढ़ करना और ऊर्जा क्षेत्र में उद्योग तथा संबंधित पक्षों की भागीदारी को सुगम बनाना है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत के रणनीतिक तेल भंडार बढ़ाने के लिये कच्चा तेल अमेरिका के रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार में रखने के लिये बातचीत कर रहे हैंअमेरिका के पास रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार में 71.4 करोड़ बैरल तेल भंडारण क्षमता है।

नयी दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि भारत किसी प्रकार की आपूर्ति बाधा या कीमत वृद्धि की स्थिति से निपटने के लिये अपना कच्चा तेल अमेरिका के रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारों में रखने को लेकर बातचीत कर रहा है और यह बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण पर सहयोग को लेकर सहमति पत्र पर दस्तखत किये हैं।

प्रधान ने अमेरिका के ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट के साथ वीडयो कांफ्रेन्सिंग के जरिये भारत-अमेरिका रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी मंत्रीस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम भारत के रणनीतिक तेल भंडार बढ़ाने के लिये कच्चा तेल अमेरिका के रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार में रखने के लिये बातचीत कर रहे हैं और यह काफी आगे बढ़ चुकी है।’’ अमेरिका के पास रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार में 71.4 करोड़ बैरल तेल भंडारण क्षमता है।

यह संकट के समय कच्चे तेल के लिये दुनिया की सबसे बड़ी आपूर्ति व्यवस्था है। इसकी तुलना में भारत में तीन जगहों पर भूमिगत भंडारण क्षमता 53.3 लाख टन (करीब 3.8 करोड़ बैरल) है। पूर्वी और पश्चिमी तट पर स्थित इन भंडार केंद्रों से केवल 9.5 दिनों की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने अपने सदस्यों को रणनीतिक भंडार के रूप में कम-से-कम 90 दिन का स्टॉक रखने का सुझाव दिया हुआ है।

भारत भंडारण क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देता रहा है और वह अमेरिका में कुछ तेल रखने के लिये भंडारण क्षमता किराये पर लेने की संभावना भी टटोल रहा है ताकि कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव या आपूर्ति बाधित होने पर इसका उपयोग किया जा सके। ब्रोइलेट ने कहा, ‘‘हम रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार के क्षेत्र में भी सहयोग शुरू कर रहे हैं। यह ऊर्जा सुरक्षा के लिये महत्पूर्ण तत्व है... हम नवीकरणीय ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, इमारतों, उपकरणों और औद्योगिक क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि दोनों देश हाइड्रोजन के क्षेत्र में भी सहयोग पर गौर कर रहे हैं। ‘‘यह दो देशों के बीच भागीदारी है...जब अमेरिका और भारत के बीच संबंधों की बात आती है, आर्थिक रूप से और ऊर्जा के नजरिये से अभी बेहतर परिणाम आना बाकी है।’’ अमेरिकी मंत्री ने कहा कि भारत को अमेरिका की तेल आपूर्ति 2017 से 2019 के बीच 10 गुना बढ़कर 2,50,000 बैरल प्रति दिन हो गई है। भारत के लिये अमेरिका छठा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है। इस मौके पर प्रधान ने कहा कि रणनीततिक ऊर्जा भागीदारी में सहयोग के चार प्राथमिक स्तंभ हैं... तेल और गैस, बिजली और ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा और सतत वृद्धि।

रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी के जरिये अमेरिका और भारत का मकसद सामूहिक रूप से ऊर्जा सुरक्षा, ऊर्जा का विस्तार तथा विभिन्न ऊर्जा क्षेत्रों में नवप्रवर्तन व्यवस्था, रणनीतिक गठजोड़ को सुदृढ़ करना और ऊर्जा क्षेत्र में उद्योग तथा संबंधित पक्षों की भागीदारी को सुगम बनाना है। उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत गैस कार्यबल बल का गठन किया गया है। प्रधान ने कहा, ‘‘द्विपक्षीय हाइड्रोकार्बन व्यापार अकेले 2019-20 में 9.2 अरब डॉलर पहुंच गया है।

यह द्विपक्षीय व्यापार का 10 प्रतिशत है। हम दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा में उल्लेखनीय कमी देख रहे हैं।’’ दूसरा भारत-अमेरिका रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी मंत्रीस्तरीय बैठक पहले इस साल अप्रैल में वाशिंगटन में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। 

टॅग्स :अमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की