India Ideas Summit: इंडिया आइडियाज सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा-भारत और अमेरिका में बड़े एजेंडे तय करने की क्षमता
By स्वाति सिंह | Updated: July 22, 2020 20:13 IST2020-07-22T20:13:02+5:302020-07-22T20:13:57+5:30
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मुझे लगता है, अमेरिका को वास्तव में अधिक बहुपक्षीय व्यवस्था के साथ अधिक बहुध्रुवीय दुनिया के साथ काम करना सीखना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका को उन गठबंधनों से परे जाना चाहिए जिनके साथ यह पिछली दो पीढ़ियों में आगे बढ़ा है।

जयशंकर ने कहा हमे लंबित समस्याओं को सुलझाने और आगे कुछ बेहतर की ओर बढ़ने की जरुरत है।
नई दिल्ली: इंडिया आइडियाज सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत अमेरिका संबंधों पर कहा, संबंध जिन महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर विकसित होना है, वे हैं विश्वसनीय प्रतिभाओं की पहचान, और बेहतर आपूर्ति श्रंखला तैयार करना। उन्होंने कहा कि हमे लंबित समस्याओं को सुलझाने और आगे कुछ बेहतर की ओर बढ़ने की जरुरत है।
बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जयशंकर ने कहा, हम समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी, कनेक्टिविटी, कोरोना वायरस, जलवायु परिवर्तन पर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इसका बड़ा हिस्सा यह है कि हम कैसे द्विपक्षीय एजेंडे को मजबूत करते हुए बड़े एजेंडे को आकार देते हैं।
We (India-US) have the ability today, by working together, to shape the world. We are working on maritime security, counter-terrorism, connectivity, #COVID19, climate change... I think large part of it is how we, while strengthening bilateral agenda, shape the larger agenda: EAM https://t.co/Ou8yXTa2o9
— ANI (@ANI) July 22, 2020
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मुझे लगता है, अमेरिका को वास्तव में अधिक बहुपक्षीय व्यवस्था के साथ अधिक बहुध्रुवीय दुनिया के साथ काम करना सीखना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका को उन गठबंधनों से परे जाना चाहिए जिनके साथ यह पिछली दो पीढ़ियों में आगे बढ़ा है।