अफगानिस्तान से उत्पन्न किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए भारत को तैयार रहना होगा : श्रृंगला

By भाषा | Updated: October 9, 2021 21:36 IST2021-10-09T21:36:11+5:302021-10-09T21:36:11+5:30

India has to be ready to deal with any dire situation arising out of Afghanistan: Shringla | अफगानिस्तान से उत्पन्न किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए भारत को तैयार रहना होगा : श्रृंगला

अफगानिस्तान से उत्पन्न किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए भारत को तैयार रहना होगा : श्रृंगला

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को कहा कि अशांत अफगानिस्तान से उत्पन्न किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए भारत को तैयार रहना होगा और पड़ोसी देश में मानवीय संकट एवं प्रशासन की कमी के कारण स्थिति और खराब हो सकती है।

‘इंडिया टुडे’ कन्क्लेव के एक सत्र में उन्होंने कहा कि कई अन्य देशों की तरह भारत भी अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता देना चाहता है।

विदेश सचिव ने कहा, ‘‘जहां तक मानवीय सहायता की बात है अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई अन्य सदस्यों की तरह हमने भी कहा है कि अफगानिस्तान के लोगों की जरूरतें एवं वहां सत्ता में बैठे लोग, दोनों अलग-अलग बातें हैं।’’

अफगानिस्तान में घटनाक्रमों के बाद नयी दिल्ली की सुरक्षा चिंताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश की स्थिति का भारत पर असर नहीं पड़े, इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has to be ready to deal with any dire situation arising out of Afghanistan: Shringla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे