ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के लिए नए लक्ष्य सौंपने की भारत की कोई प्रतिबद्धता नहीं : पर्यावरण सचिव

By भाषा | Updated: July 31, 2021 22:27 IST2021-07-31T22:27:34+5:302021-07-31T22:27:34+5:30

India has no commitment to set new targets for greenhouse gas emissions: Environment Secretary | ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के लिए नए लक्ष्य सौंपने की भारत की कोई प्रतिबद्धता नहीं : पर्यावरण सचिव

ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के लिए नए लक्ष्य सौंपने की भारत की कोई प्रतिबद्धता नहीं : पर्यावरण सचिव

नयी दिल्ली, 31 जुलाई ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के लिए भारत ने नया लक्ष्य सौंपने की कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है। यह बात शनिवार को पर्यावरण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही और उस खबर को खारिज कर दिया कि देश ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन एजेंसी की तरफ से दिए गए अंतिम समय सीमा तक यह जानकारी उसे नहीं दी।

एक विदेशी संवाद समिति ने खबर दी है कि भारत और चीन ने गर्मी पैदा करने वाली गैसों के उत्सर्जन में कटौती की अपनी योजना के बारे में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से तय समय सीमा 30 जुलाई तक जानकारी नहीं दी है।

खबर को खारिज करते हुए पर्यावरण सचिव आर पी गुप्ता ने कहा, ‘‘भारत ने नये लक्ष्य घोषित करने के बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है। हमने ऐसे किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।’’

खबर के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र जलवायु प्रमुख पैट्रिसिया एसपिनोसा ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन रूपरेखा सम्मेलन पर तय समय के अंदर दस्तखत करने वाले 110 देशों का स्वागत किया है , जिसे कोविड-19 महामारी के कारण 2020 के अंत से बढ़ा दिया गया था।

खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि ‘‘यह संतोष की बात नहीं है’’ कि केवल 58 फीसदी देशों ने नये लक्ष्य के बारे में समय से जानकारी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has no commitment to set new targets for greenhouse gas emissions: Environment Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे