भारत ने की पाकिस्तान से मांग, अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने दे पीएम मोदी का विमान, जानिए पाक ने क्या कहा
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 18, 2019 14:41 IST2019-09-18T14:15:11+5:302019-09-18T14:41:14+5:30
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच और ज्यादा तनाव बढ़ गया है। पड़ोसी मुल्क भारत के इस कदम से खासा नाराज है।

File Photo
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस बीच भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की उड़ान के लिए अपने एयर स्पेस का उपयोग करने की अनुमति दे। इस पर पाकिस्तान परामर्श के बाद जवाब देगा। यह जानकारी पाकिस्तान मीडिया की ओर से दी गई है।
इससे पहले पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आईसलैंड की यात्रा के लिए उनके विमान को अपने हवाईक्षेत्र से गुजरने देने संबंधी भारत के अनुरोध को ठुकरा कर दिया था।
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच और ज्यादा तनाव बढ़ गया है। पड़ोसी मुल्क भारत के इस कदम से खासा नाराज है और यही वजह है कि उसकी बौखलाहट साफ-साफ बॉर्डर और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देखी जा सकती है।
India has formally requested Pakistan to allow use of its air space for Prime Minister Narendra Modi's flight to New York, US. Pakistan to respond after consultations: Pakistan media
— ANI (@ANI) September 18, 2019
इधर, पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे और न्यूयॉर्क में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं में शामिल होंगे। वह ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में वक्ताओं की अद्यतन सूची के मुताबिक मोदी का संबोधन 27 सितंबर की सुबह होगा। मई में दोबारा चुनाव जीतने के बाद मोदी का संयुक्त राष्ट्र में यह पहला भाषण होगा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में वक्ताओं की सूची के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मोदी के भाषण के कुछ देर बाद बोलेंगे।
दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रही है। इस मौके पर मोदी 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आर्थिक सामाजिक परिषद में विशेष कार्यक्रम 'लीडरशिप मैटर्स: रेलवंस ऑफ गांधी इन द कंटेम्परेरी वर्ल्ड' की मेजबानी करेंगे।