कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है: विजयराघवन

By भाषा | Updated: December 5, 2020 21:25 IST2020-12-05T21:25:52+5:302020-12-05T21:25:52+5:30

India has an extraordinary history in developing successful vaccines: Vijayaraghavan | कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है: विजयराघवन

कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है: विजयराघवन

चेन्नई, पांच दिसंबर केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने शनिवार को कहा कि कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है, जिसने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बदल दिया है। इसके लिए उन्होंने चेचक के टीके का हवाला दिया और कहा '' जिसे बहुत चर्चा के बिना उपयोग में लाया गया था।''

एक कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन संबोधन में राघवन ने कहा कि टीका विकसित करने के लिए किए गए भारी निवेश का मतलब बीच का रास्ता अपनाना कतई नहीं है।

उन्होंने कहा, ''टीके की खुराक स्वस्थ लोगों को दी जाती है, इसलिए परीक्षण एवं सुरक्षा संबंधित मांगें असाधारण होती हैं।''

आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्रों के संघ के वार्षिक कार्यक्रम ''संगम 2020'' के दौरान राघवन ने कहा, '' कामयाब टीके विकसित करने में भारत का असाधारण इतिहास रहा है.... भारत ऐसा टीका विकसित करने में सबसे आगे रहा, जिसने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बदलकर रख दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has an extraordinary history in developing successful vaccines: Vijayaraghavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे