भारत में कोविड-19 से प्रति एक लाख आबादी पर एक व्यक्ति की मौत, ब्रिटेन में प्रति लाख पर 63 और स्पेन में 60 लोगों ने गंवाई जान

By सुमित राय | Updated: June 23, 2020 18:25 IST2020-06-23T18:02:19+5:302020-06-23T18:25:07+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोविड-19 से मौत का आंकड़ा एक है, जबकि ब्रिटेन में 63 स्पेन में एक लाख लोगों पर 60 मौत हुई है।

India has 1 COVID-19 death per lakh population as against 6.04 globally, says Health ministry | भारत में कोविड-19 से प्रति एक लाख आबादी पर एक व्यक्ति की मौत, ब्रिटेन में प्रति लाख पर 63 और स्पेन में 60 लोगों ने गंवाई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से प्रति एक लाख आबादी पर एक मौत हुई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस से प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है।कोविड-19 से ब्रिटेन में प्रति एक लाख आबादी पर 63.13, स्पेन में 60.60, इटली में 57.19 मौत दर्ज की गई हैं।भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14011 पहुंच गई है।

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच राहत की बात है कि भारत में मौत का आंकड़ा अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। भारत में कोरोना वायरस से प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दुनियाभर में इसका औसत 6.04 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, "कोविड-19 से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है।" इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि देश में मौत का आंकड़ा मामलों के जल्दी पता लगाए जाने के कारण है।

भारत में हो चुकी है 14 हजार लोगों की मौत

मंत्रालय के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे तक (पिछले 24 घंटे में) 312 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई, इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 14 हजार 11 पहुंच गया।

ब्रिटेन में प्रति लाख पर 63 और स्पेन में 60 मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन की 22 जून की स्थिति रिपोर्ट 154 का जिक्र करते हुए मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ब्रिटेन में प्रति एक लाख आबादी पर 63.13, स्पेन में 60.60, इटली में 57.19, अमेरिका में 36.30, जर्मनी में 27.32, ब्राजील में 23.68 और रूस में 5.62 मौत दर्ज की गईं।

कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 56.38 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 2 लाख 48 हजार 189 लोग इस रोग से उबर चुके हैं और भारत में इस महामारी से मरीजों के उबरने की दर आज की तारीख में 56.38 प्रतिशत पहुंच गई है।"

भारत में कोरोना वायरस के 178014 एक्टिव केस मौजूद हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत में कोरोना वायरस के 178014 एक्टिव केस मौजूद हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देशभर में 4.4 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 440215 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 14011 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 248190 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और 178014 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: India has 1 COVID-19 death per lakh population as against 6.04 globally, says Health ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे