विजयदशमी के दिन भारत को मिला राफेल, पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को करेगा विध्वंस

By स्वाति सिंह | Published: October 8, 2019 06:31 PM2019-10-08T18:31:56+5:302019-10-08T18:31:56+5:30

राफेल किसी भी जंग में 'गेमचेंजर' होगा। जबकि पाकिस्‍तानी एयरफोर्स को एक राफेल को रोकने क‍ि लिए कम से कम दो एफ-16 विमान लगाने पड़ेंगे। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने राफेल की 17वीं स्‍क्‍वाड्रन का नाम 'गोल्‍डेर ऐरो' रखा है

India gets Rafale jet on Vijay Dashami, Pakistan to destroy F-16 fighter jet | विजयदशमी के दिन भारत को मिला राफेल, पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को करेगा विध्वंस

राफेल एक ऐसा लड़ाकू विमान है, जिसे हर तरह के मिशन पर भेजा जा सकता है। भारतीय वायुसेना की इस पर काफी वक्त से नजर थी।

Highlightsविजयदशमी के मौके पर आखिरकार भारत को फ्रांस से राफेल विमान मिल गया।87 साल के देश की सेवा में तत्पर वायुसेना के लिए आज का दिन काफी अहम है।

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं। मंगलवार को विजयदशमी के मौके पर आखिरकार भारत को फ्रांस से राफेल विमान मिल गया। 87 साल के देश की सेवा में तत्पर वायुसेना के लिए आज का दिन काफी अहम है।

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राफेल सौंपा गया। राजनाथ सिंह ने राफेल यूनिट का दौरा, साथ ही मेरीनेक एयरबेस का भी निरीक्षण किया। राजनाथ सिंह राफेल की शस्त्र पूजा किया।इसके बाद भारत को पहला राफेल विमान मिल गया।

एक्सपर्ट्स की मानें तो राफेल किसी भी जंग में 'गेमचेंजर' होगा। जबकि पाकिस्‍तानी एयरफोर्स को एक राफेल को रोकने क‍ि लिए कम से कम दो एफ-16 विमान लगाने पड़ेंगे। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने राफेल की 17वीं स्‍क्‍वाड्रन का नाम 'गोल्‍डेर ऐरो' रखा है और इसे हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल के हाशिमआरा एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। 

आइए जानते हैं कि भारतीय राफेल जेट की खूबियां और क्यों ये पाकिस्‍तानी एफ-16 विमान से है ज्यादा ताकतवर  

राफेल एक ऐसा लड़ाकू विमान है, जिसे हर तरह के मिशन पर भेजा जा सकता है। भारतीय वायुसेना की इस पर काफी वक्त से नजर थी।

यह एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसकी फ्यूल कपैसिटी 17 हजार किलोग्राम है।

चूंकि राफेल जेट हर तरह के मौसम में एक साथ कई काम करने में सक्षम है, इसलिए इसे मल्टिरोल फाइटर एयरक्राफ्ट के नाम से भी जाना जाता है।

इसमें स्काल्प मिसाइल है जो हवा से जमीन पर वार करने में सक्षम है।

राफेल की मारक क्षमता 3700 किलोमीटर तक है, जबकि स्काल्प की रेंज 300 किलोमीटर है।

विमान में फ्यूल क्षमता- 17,000 किलोग्राम है।

यह ऐंटी शिप अटैक से लेकर परमाणु अटैक, क्लोज एयर सपॉर्ट और लेजर डायरेक्ट लॉन्ग रेंज मिसाइल अटैक में भी अव्वल है।

यह 24,500 किलो तक का वजन ले जाने में सक्षम है और 60 घंटे की अतिरिक्त उड़ान भी भर सकता है।

 इसकी स्पीड 2,223 किलोमीटर प्रति घंटा है।

भारत को मिलने वाले राफेट जेट में होंगे ये 6 बदलाव:

इजरायली हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले
राडार वॉर्निंग रिसीवर्स
लो बैंड जैमर्स
10 घंटे का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डिंग सिस्टम
इन्फ्रा-रेड सर्च
ट्रैकिंग सिस्टम

एफ-16 से आकार में बड़ा और ताकतवर है राफेल जेट

राफेल के डैनों की लंबाई 10.90 मीटर है। वहीं, एफ-16 के डैनों की लंबाई 9.96 मीटर है. राफेल की लंबाई 15.30 मीटर, जबकि एफ-16 की 15.06 है। आकार में राफेल, एफ-16 से थोड़ा बड़ा है। राफेल का कुल वजन 10 टन है. वह 24.5 टन वजन के हथियार लेकर उड़ सकता है, जबकि, पाकिस्तानी एफ-16 का वजन 9.2 टन है। यह सिर्फ 21.7 टन वजन लेकर उड़ने की क्षमता रखता है।

Web Title: India gets Rafale jet on Vijay Dashami, Pakistan to destroy F-16 fighter jet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे