भारत ने पाक को दिया झटका, नहीं दिया अजमेर शरीफ आने का वीजा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 20, 2018 12:46 PM2018-03-20T12:46:07+5:302018-03-20T12:59:48+5:30

पाकिस्तान के गृहमंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ‘भारत द्वारा 19 मार्च से 29 मार्च के बीच हो रहे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स में शामिल होने के लिए 503 पाकिस्तानी जायरीनों को वीजा देने से इनकार कर दिया गया

India Denies Visas To Pakistanis For Ajmer Sharif Amid Row Over Diplomats | भारत ने पाक को दिया झटका, नहीं दिया अजमेर शरीफ आने का वीजा

भारत ने पाक को दिया झटका, नहीं दिया अजमेर शरीफ आने का वीजा

नई दिल्ली ( 20 मार्च): भारत ने 500 पाकिस्तानियों को अजमेर ख्वाजा मोइमुद्दीन चिश्ती दरगाह के लिए वीजा नहीं दिया है। भारत के द्वारा वीजा ना दिए जाए ने इस्लामाबाद में विरोध जताया गया है। पाक की ओर से कहा गया है 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल का भारत देश को वीजा ना देकर रहा है।

पाकिस्तान के गृहमंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ‘भारत द्वारा 19 मार्च से 29 मार्च के बीच हो रहे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स में शामिल होने के लिए 503 पाकिस्तानी जायरीनों को वीजा देने से इनकार कर दिया गया, इस पर पाकिस्तान निराशा व्यक्त करता है। 

इस सालाना कार्यक्रम में शामिल होने के मौके से पाकिस्तानी तीर्थयात्री महरूम हो गए। इसमें शामिल होना उनके लिए विशेष महत्व रखता है।’ इतना ही नहीं ये भी कहा गया है कि भारत का ये कदम दोनों देशों के बीच दूरी  पैदा करने का काम है। पाकिस्तान ने ये भी कहा है कि 192 पाक नागरिकों को भारत ने जनवरी में भी वीजा नहीं दिया था, जिसके कारण वे हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के उर्स में शामिल नहीं हो सकते थे।  दोनों देशों के बीच यह धार्मिक यात्रा 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत होती है और यह वार्षिक प्रक्रिया है।

भारत का पक्ष

इस प्रकरण पर भारत की ओर से कहा गया है कि उसने वीजा को केवल देश की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को रद्द किया है। इस मामले में भारत ने कहा, ‘कुछ परिस्थितियों और सुरक्षा के कारणों को देखते हुए समय-समय पर इस तरह की यात्राओं को रद्द किया गया है। इतिहास को अगर देखा जाए तो दोनों ही तरफ से ऐसी यात्राओं को रोका गया है।’ वहीं, कहा जा रहा है कि भारत ने ऐसा कदम इस कारण से उठाया है क्योंकि पिछले कई दिनों से पाक की ओर से लगातार नापाक हरकत जारी है।

Web Title: India Denies Visas To Pakistanis For Ajmer Sharif Amid Row Over Diplomats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे