Coronavirus Test: बड़ी सफलता, भारत में पहली बार एक दिन में हुए 10 लाख से ज्यादा कोविड-19 के टेस्ट

By विनीत कुमार | Updated: August 22, 2020 09:22 IST2020-08-22T09:10:59+5:302020-08-22T09:22:40+5:30

भारत ने कोरोना जांच के मामले में एक बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 10 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है।

India crosses milestone of 1 million Covid 19 tests a day More than 10 lakh people tested | Coronavirus Test: बड़ी सफलता, भारत में पहली बार एक दिन में हुए 10 लाख से ज्यादा कोविड-19 के टेस्ट

भारत में एक दिन में 10 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में एक दिन में हुए 10 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारीअगस्त के शुरुआती हफ्ते में ही भारत की 10 लाख रोजोना टेस्ट के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश थी

Coronavirus Test: भारत को कोरोना जांच के मामले में बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। पहली बार देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी शनिवार सुबह दी गई। भारत में पिछले कई दिनों से लगातार 8 से 9 लाख कोरोना टेस्ट हो रहे थे। हालांकि, जांच की संख्या 10 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य था।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार 21 अगस्त तक देश में 3,44,91,073 सैंपल की जांच हुई है। वहीं कल यानी शुक्रवार को 10 लाख 23 हजार 836 टेस्ट हुए। 

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 29,75,702 हो गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में ही संक्रमण के रिकॉर्ड 69,878 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 55,794 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में 945 लोगों की मौत हुई है। 


इससे पहले शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि एक दिन में 62,282 मरीज ठीक हुए हैं। ये एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या भी है। देश में करीब 22 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से होने वाली मौत की दर घटकर 1.89 रह गई है। 

साथ ही भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर 17 जून को 52.8 प्रतिशत थी जो 16 जुलाई को बढ़कर 63.24 प्रतिशत हो गई थी। आज की तारीख में यह दर 74.30 प्रतिशत है।

Web Title: India crosses milestone of 1 million Covid 19 tests a day More than 10 lakh people tested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे