भारत में कोरोना संक्रमण के कल के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 440 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: August 18, 2021 10:43 IST2021-08-18T10:26:44+5:302021-08-18T10:43:53+5:30

Coronavirus India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले 23 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे है।

India coronavirus update reports 35178 new Covid 19 cases and 440 deaths in 24 hrs | भारत में कोरोना संक्रमण के कल के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 440 लोगों की मौत

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव केस अभी 3 लाख 67 हजार 415 हैं।कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 32 हजार 519 पहुंच गई है।अकेले केरल में कुल मामलों के 50 फीसदी से भी अधिक कोरोना संक्रमण के 21,613 नए मामले मिले।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 35 हजार 178 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 440 लोगों की मौत भी देश में इस अवधि में महामारी के कारण हो गई। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।

इससे पहले मंगलवार सुबह के अपडेट में 24 घंटे में 25 हजार से कुछ अधिक केस सामने आए थे। ऐसे में कल के मुकाबले नए अपडेट में संक्रमण के केस में करीब 40 फीसदी की उछाल है। इसी के साथ भारत में कोरोना से अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 22 लाख 85 हजार 857 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 37 हजार 169 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 14 लाख 85 हजार 923 पहुंच गई है। देश में एक्टिव केस अभी भी 3 लाख 67 हजार 415 हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 32 हजार 519 पहुंच गई है।


दैनिक संक्रमण दर 23 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे

मंगलवार को कोविड-19 के लिये 17 लाख 97 हजार 559 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद देश में कुल जांच की संख्या बढ़कर 49 करोड़ 84 लाख 27 हजार 83 हो गई है। इस बीच दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

पिछले 23 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक साप्ताहिक संक्रमण दर 1.95 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 54 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे रही है। देश में मृत्यु दर अभी 1.34 प्रतिशत है। वहीं, अब तक देश में कोविड-19 टीकों की कुल 56.06 करोड़ खुराक दी गई हैं। 

केरल में फिर 20 हजार से अधिक नए मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 21,613 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 37,03,578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमण से और 127 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 18,870 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। इससे पहले सोमवार को 14 हजार से कम मामले सामने आए थे।

वहीं, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,408 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,01,213 हो गयी जबकि 116 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,255 पहुंच गया है।

Web Title: India coronavirus update reports 35178 new Covid 19 cases and 440 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे