नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 20 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के 19,968 नए मामले मिले हैं। कल सुबह के आंकड़ों के मुकाबले नए आंकड़ों में 10 प्रतिशत की कमी है। इस बीच 673 मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है। ऐसे में कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 11 हजार 903 हो गई है।
कोरोना: दैनिक संक्रमण दर 1.68 प्रतिशत हुआ
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक देश में 48,847 मरीज पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए। ऐसे में अब तक कुल 4 करोड़ 20 लाख 86 हजार 383 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले अब देश में घटकर 2 लाख 24 हजार 187 रह गए हैं।
देश में दैनिक संक्रमण दर में भी कमी जारी है और ये घटकर 1.68 प्रतिशत रह गया है। इस बीच देश भर में कोरोना वैक्सीन की 175 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। देश में शनिवार को वैक्सीन की 30 लाख 81 हजार 336 डोज लगाई गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.82 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं। वहीं, शनिवार को 11 लाख 87 हजार 766 कोरोना टेस्ट भी किए गए।
केरल में कोरोना के 6 हजार से अधिक मामले
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 6,757 नए मरीज मिले। राज्य में संक्रमण से 524 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 64,053 हो गई है। इनमें से कोविड-19 से मौत के कुछ मामले पहले के हैं। पिछले 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत हुई।
वहीं, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,137 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 39,35,585 हो गई। इसके अलावा 20 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 39,777 तक पहुंच गई।
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना से राहत
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,051 नए मामले सामने आए। वहीं, सात रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 37,977 तक पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 504 नए मामले सामने आए।
इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1635 जबकि दिल्ली में 635 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 29 रोगियों की मौत भी शनिवार को हुई, जिससे मृतकों की तादाद 1,43,576 हो गई है। वहीं दिल्ली में दो और मरीजों की मौत हुई। यहां मृतकों की संख्या 26,097 पर पहुंच गई है।