Corona Update India: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 73,272 नए मामले सामने आए, 926 की मौत

By विनीत कुमार | Published: October 10, 2020 09:58 AM2020-10-10T09:58:44+5:302020-10-10T09:58:44+5:30

Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 73 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को एक महीने में पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख से कम होने की बात सामने आई।

India Coronavirus update 10th October spike of 73,272 new cases and 926 deaths in 24 hrs | Corona Update India: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 73,272 नए मामले सामने आए, 926 की मौत

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 73 हजार मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 926 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारीदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 69,79,424 हो गई है, 59 लाख 88 हजार से अधिक लोग हो चुके हैं बीमारी से ठीक

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 73,272 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 69,79,424 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 926 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1,07,416 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार देश में अभी एक्टिव मरीज 8,83,185 हैं जबकि 59, 88,823 लोग कोरोना महामारी से उबर चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को ही कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले एक महीने में पहली बार 9 लाख से कम होने की खबर आई थी। 

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक देश में कोरोना के लिए 8,57,98,698 सैंपल की जांच की जा चुकी है। ये आंकड़े 9 अक्टूबर तक के हैं। इसमें कल यानी 9 तारीख को ही 11,64,018 सैंपल की जांच की गई।


भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वालों में से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 15 लाख के पार

देश में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शुक्रवार देर शाम तक कोविड-19 के 12,134 नये मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 15 लाख से अधिक हो गई। संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 15,06,018 हो गई है। 

साथ ही राज्य में शुक्रवार को 302 मौतें हुईं जिससे मृतक संख्या बढ़कर 39,732 हो गई। राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 12,29,339 हो गई है जबकि 2,36,491 लोगों का उपचार जारी है। 

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 2,860 नये मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.03 लाख हो गई है। साथ ही अब तक 5,692 लोगों की मौत भी कोरोना से दिल्ली में अब तक हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में जिन 926 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 302, कर्नाटक में 114, तमिलनाडु में 68, पश्चिम बंगाल में 62, उत्तर प्रदेश में 48, दिल्ली में 39, छत्तीसगढ़ में 38, पंजाब में 32 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई।

अब तक, कुल 1,07,416 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 39,732, तमिलनाडु में 10,120, कर्नाटक में 9,789, उत्तर प्रदेश में 6,293, आंध्र प्रदेश में 6,159, दिल्ली में 5,692, पश्चिम बंगाल में 5,501, पंजाब में 3,773 और गुजरात में 3,547 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: India Coronavirus update 10th October spike of 73,272 new cases and 926 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे