केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत में कोविड-19 के खिलाफ हर्ड इम्यूनिटी अभी पूरी तरह से हासिल नहीं की जा सकी है और तीसरी लहर का खतरा फिलहाल बरकरार है। केंद्री की ओर से ये भी कहा गया कि महामारी की रोकथाम को लेकर अगले 125 दिन बेहद अहम साबित होने वाले हैं।
इंडिया टुडे के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नीति आयोग सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने की जरूरत है और ये कोविड गाइडलाइंस के पालन से ही संभव हो सकता है।
ड़ॉ पॉल ने कहा, 'हम अभी तक कोविड-19 के खिलाफ हर्ड इम्यूनिटी तक नहीं पहुंचे हैं। वायरस संक्रमण के नए फैलाव को हम आने वाले दिनों में देख सकते हैं और इसे अभी रोकने की जरूरत है। ये तभी संभव है जब कोविड नियमों का पालन किया जाए।' साथ ही पॉल ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में अगले 125 दिन बेहद अहम रहने वाले हैं।
दुनिया तीसरी लहर की ओर बढ़ रही है: डॉ पॉल
डॉ पॉल ने आगाह किया कि कोविड-19 की वजह से एक बार फिर दुनिया के कई देशों में स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया कोरोना की तीसरी लहर की ओर बढ़ रही है।
डॉ पॉल के अनुसार, 'हमें इस समय (अभी और तीसरे लहर के बीच के समय) को अपने स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करने में इस्तेमाल करना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक चेतावनी जारी की है और हमें इससे सीखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने भी दूसरे देशों में तीसरी लहर के बारे में बात की है।'
संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य) लव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के केस एक बार फिर कई देशों में बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे पड़ोसी देशों म्यांमार, इंडोनेशिया, मलेशिया और बांग्लादेश में मामले बढ़ रहे हैं। मलेशिया और बांग्लादेश में तीसरी लहर दूसरी लहर के मुकाबले काफी तेज है।'