भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख के पार, अमेरिका-ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा ऐसा देश

By विनीत कुमार | Updated: May 23, 2021 21:25 IST2021-05-23T21:02:45+5:302021-05-23T21:25:50+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब तीन लाख के आंकड़े को पार कर गई है। वर्ल्डमीटर के अनुसार दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा 6 लाख से अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं।

India Coronavirus death toll crosses 3 lakh, third such country after US and Brazil | भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख के पार, अमेरिका-ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा ऐसा देश

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख के पार पहुंची (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में विभिन्न राज्यों से आए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3 लाख के पारअमेरिका कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश, यहां 6 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैंब्राजील में पिछले एक साल में करीब साढ़े चार लाख मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं

भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले एक साल में मरने वालों की तादाद अब तीन लाख के पार हो गई है। इसी के साथ अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत अब दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना से तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में पिछले कई हफ्ते से रोजाना दो लाख से अधिक केस आ रहे हैं। इससे पहले कुछ दिन रोजाना नए मामलों की संख्या 4 लाख से भी पार कर गई थी। साथ ही 4 हजार से ऊपर लोगों की मौत भी हो रही थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में इसमें कमी आई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार ही पिछले 24 घंटे में 2 लाख 40 हजार 842 नए कोरोना केस सामने आए थे। इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 26 करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 पहुंच गया था। वहीं, 3741 मौतें भी दर्ज की गई थी।

ऐसे में मृतकों का आंकड़ा 2,99,266 पहुंच गया था। इसके बाद दिन भर विभिन्न राज्यों से आए अपडेट के अनुसार अब मृतकों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है।

अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

वर्ल्डमीटर के आंकड़ों के मुताबिक भारत में रविवार देर शाम 9 बजे के अपडेट के अनुसार भारत में अब तक कुल 3 लाख 2 हजार 744 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दुनिया में सबसे ज्यादा आए कोरोना मामलो की बात करें तो भारत इस मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

अमेरिका में सबसे ज्यादा अभी तक पिछले एक साल में कुल 33 करोड़ से अधिक कोरोना केस आ चुके हैं। वहीं तीसरे स्थान पर ब्राजील है जहां 16 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं।

अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश रहा है। यहां अब तक 6 लाख 3 हजार 896 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्राजील में 4 लाख 48 हजार 291 लोगों की मौत कोरोना से पिछले एक साल में हो चुकी है।

Web Title: India Coronavirus death toll crosses 3 lakh, third such country after US and Brazil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे