भारत में कोरोना के 38949 नए मामले, 24 घंटे में 542 की मौत, दैनिक संक्रमण दर 2 प्रतिशत से कम
By विनीत कुमार | Updated: July 16, 2021 11:01 IST2021-07-16T09:24:42+5:302021-07-16T11:01:52+5:30
Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर 40 हजार से कम आए हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर अब 2 प्रतिशत से कम हो गया है।

भारत में दैनिक संक्रमण दर लगातार 25वें दिन 3 प्रतिशत से कम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 38949 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी शुक्रवार सुबह दी गई। वहीं इसी अवधि में 542 लोगों की महामारी से मौत भी हुई है जबकि 40 हजार 26 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 12 हजार 531 हो गई है। वहीं पिछले साल से अब तक कोरोना से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 3 करोड़ 10 लाख 26 हजार 829 जा पहुंची है। इसमें 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार 876 महामारी से ठीक भी हुए हैं।
एक्टिव केसों की संख्या में कल के बाद फिर कमी दर्ज की गई है और ये घटकर अब 4 लाख 30 हजार 422 हो गया है। साथ ही कुल 39 करोड़ 53 लाख 43 हजार 767 लोगों को कोरोना की वैक्सीन भी देश में लगाई जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में ही 39 लाख 78 हजार 78 लोगों को वैक्सीन दी गई है।
कोरोना: दैनिक संक्रमण दर 2 प्रतिशत से कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 प्रतिशत हो गया है। वहीं एक्टिव केस भी कुल केस का 1.39 प्रतिशत रह गया है। साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम पर बना हुआ है और ये 2.14 प्रतिशत है।
साथ ही लगातार 25वें दिन दैनिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत से कम पर है। फिलहाल ये कम होकर 2 प्रतिशत से भी कम 1.99 फीसदी हो गया है। साथ ही पिछले साल से अब तक कुल 44 करोड़ कोरोना टेस्ट देश में कराए जा चुके हैं।
कोविड-19 से मृत्यु दर देश में अभी 1.33 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल से अब तक महाराष्ट्र से 1,26,560, कर्नाटक से 36,037, तमिलनाडु के 33,606, दिल्ली के 25,022, उत्तर प्रदेश के 22,705, पश्चिम बंगाल के 17,970 और पंजाब के 16,212 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है।