भारत में कोरोना के मामलों में बड़ी कमी, पिछले 24 घंटे में 30549 नए केस, 422 लोगों की मौत
By विनीत कुमार | Updated: August 3, 2021 10:04 IST2021-08-03T09:50:31+5:302021-08-03T10:04:43+5:30
Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। केरल में भी पिछले 24 घंटे में 20 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।

भारत में कोरोना के 24 घंटे में 30549 नए मामले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 30 हजार 549 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। कल के अपडेट के मुकाबले नए कोरोना मामलों में ये करीब 24 प्रतिशत की कमी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से देश में 422 लोगों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 25 हजार 195 पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मामलों में कल के मुकाबले करीब 9 हजार की कमी आई है और ये घटकर 4 लाख 4 हजार 958 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में 38887 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कोरोना से देश में ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 96 हजार 354 पहुंच गई है। वहीं, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन के 47 करोड़ 85 लाख 44 हजार 114 डोज लगाए गए हैं।
पिछले 24 घंटे में ही देश में 61 लाख 9 हजार 587 वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। बता दें कि भारत में पिछले साल से अब तक कुल 3 करोड़ 17 लाख 26 हजार 507 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
India reports 30,549 new #COVID19 cases, 38,887 discharges & 422 deaths in last 24 hours as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) August 3, 2021
Total cases: 3,17,26,507
Total discharges: 3,08,96,354
Death toll: 4,25,195
Active cases: 4,04,958
Total Vaccination: 47,85,44,114 (61,09,587 in last 24 hours) pic.twitter.com/lkS8eBMZh9
केरल में 20 हजार से कम नए केस
पिछले 24 घंटे में केरल में भी नए कोरोना मामलों में बड़ी कमी दर्ज की गई है। राज्य में सोमवार को 13,984 नए केस सामने आए। इससे पहले पिछले कई दिनों से ये आंकड़ा 20 हजार से ऊपर बना हुआ था। बहरहाल, केरल अभी भी देश का वह राज्य बना हुआ है, जहां से रोजाना कोरोना से सबसे अधिक केस आ रहे हैं।
इसके अलावा दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र से सोमवार को कोरोना के 4869 केस आए। वहीं तमिलनाडु से 1957 और आंध्र प्रदेश से 1546 केस मिले। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1285 ममाले सामने आए।
देश में नए कोरोना मामलों में 77.4 प्रतिशत केस इन्हीं पांच राज्यों से हैं। इसमें अकेले केरल से 45.78 प्रतिशत मामले हैं। वहीं 422 मृतकों की बात करें तो सबसे ज्यादा मौतें पिछले 24 घंटे में केरल में हुई हैं। यहां 118 लोगों की जान सोमवार को कोरोना के कारण चली गई। वहीं महाराष्ट्र में 90 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना रिकवरी रेट अभी 97.38 प्रतिशत है।