अग्नि-III बैलेस्टिक मिसाइल का पहला बार रात में हुआ परीक्षण

By भाषा | Updated: December 1, 2019 00:08 IST2019-12-01T00:08:44+5:302019-12-01T00:08:44+5:30

Agni-III missile: परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-III बैलेस्टिक मिसाइल का प्रथम रात्रिकालीन परीक्षण किया गया

India conducts first night trial of Agni-III missile | अग्नि-III बैलेस्टिक मिसाइल का पहला बार रात में हुआ परीक्षण

अग्नि-3 बैलेस्टिक मिसाइल का पहला रात्रिकालीन परीक्षण किया गया

Highlightsअग्नि-III बैलिस्टिक मिसाइल का प्रथम रात्रिकालीन परीक्षण किया गयायह मिसाइल 3,500 किमी से अधिक दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है

बालासोर (ओडिशा): परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम एवं सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-III बैलिस्टिक मिसाइल का शनिवार को यहां एक मोबाइल लॉन्चर से प्रथम रात्रिकालीन परीक्षण किया गया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह मिसाइल 3,500 किमी से अधिक दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। यह परीक्षण ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप स्थित समन्वित परीक्षण रेंज से किया गया।

सूत्रों ने बताया कि मिसाइल के मार्ग की निगरानी की जा रही है और परीक्षण के नतीजे का इंतजार है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि मिसाइल की लंबाई 17 मीटर और व्यास दो मीटर है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अग्नि-III श्रृंखला में यह चौथा उपयोगकर्ता परीक्षण है जो मिसाइल के कार्य निष्पादन को दोहराने के लिए किया गया। पहली बार रात के समय में परीक्षण किया गया।’’ अग्नि-III हाईब्रिड दिशानिर्देशन और नियंत्रण प्रणाली से लैस है। इस पर अत्याधुनिक कंप्यूटर भी लगा हुआ है। 

Web Title: India conducts first night trial of Agni-III missile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे