भारत बिम्सटेक ढांचे के तहत सहयोग को प्रतिबद्ध : जयशंकर

By भाषा | Updated: April 1, 2021 18:30 IST2021-04-01T18:30:07+5:302021-04-01T18:30:07+5:30

India committed to cooperation under BIMSTEC framework: Jaishankar | भारत बिम्सटेक ढांचे के तहत सहयोग को प्रतिबद्ध : जयशंकर

भारत बिम्सटेक ढांचे के तहत सहयोग को प्रतिबद्ध : जयशंकर

नयी दिल्ली, 1 अप्रैल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत बिम्सटेक ढांचे के तहत क्षेत्रीय सहयोग को गति देने तथा इसे एक मजबूत, विविधतापूर्ण एवं परिणामोन्मुख समूह बनाने को प्रतिबद्ध है ।

समूह की मंत्रिस्तरीय बैठक के उद्घाटन सत्र को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) में दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया को जोड़ने की एक अनोखी ताकत है ।

उन्होंने कहा कि मई 2019 में हमारे सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक नेताओं का शामिल होना इसकी गवाही देता है ।

विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद एवं संगठित अपराध तथा मादक पदार्थो की तस्करी से मुकाबला करने में सहयोग को लेकर बिम्सटेक संधि पिछले महीने प्रभाव में आई।

उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि सदस्य देशों ने बिम्सटेक परिवहन सम्पर्क मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया है और इसे बिम्सटेक की पांचवी शिखर बैठक में अंगीकार किया जायेगा।

जयशंक ने बैठक में कहा, ‘‘ यह हमारे क्षेत्र में बेहतर सम्पर्क एवं जुड़ाव की लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है । ’’

बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India committed to cooperation under BIMSTEC framework: Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे