भारत बंद : गोवा में सार्वजनिक परिवहन सामान्य, बाजार भी खुले हैं

By भाषा | Updated: December 8, 2020 11:12 IST2020-12-08T11:12:16+5:302020-12-08T11:12:16+5:30

India closed: public transport common in Goa, markets are also open | भारत बंद : गोवा में सार्वजनिक परिवहन सामान्य, बाजार भी खुले हैं

भारत बंद : गोवा में सार्वजनिक परिवहन सामान्य, बाजार भी खुले हैं

पणजी, आठ दिसंबर भाजपा शासित गोवा में मंगलवार सुबह बाजार खुले रहे और सार्वजनिक परिवहन भी सामान्य रहा। विभिन्न दलों ने केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ को समर्थन दिया है।

शैक्षणिक संस्थानों का कामकाज भी सामान्य है। बाजार खुले हैं और सार्वजनिक परिवहन भी अन्य दिनों की तरह सामान्य है।

एक नेता ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता पणजी के आजाद मैदान में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य के थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है लेकिन अब तक कहीं से विरोध प्रदर्शन की खबरें नहीं आयी है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों समेत सभी महत्वपूर्ण इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है।

कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने बंद का समर्थन किया है।

एआईटीयूसी (ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस), गोवा के महासचिव सुहास नाइक ने कहा, ‘‘हमने लोगों से स्वेच्छा से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा है। दुकानों या उद्योगों को जबरन बंद नहीं कराया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि ट्रेन यूनियनें राज्य के विभिन्न भागों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा था कि बंद का राज्य में असर नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India closed: public transport common in Goa, markets are also open

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे