अगर भारत युद्ध शुरू करेगा तो निश्चित तौर पर हार जाएगा: चीनी मुखपत्र

By विशाल कुमार | Updated: October 12, 2021 09:57 IST2021-10-12T09:53:58+5:302021-10-12T09:57:57+5:30

चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने संपादकीय में कहा कि भारत को एक बात साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि उसे सीमा उस तरह नहीं मिलेगा, जैसा वह चाहता है. अगर वह युद्ध शुरू करता है, तो वह निश्चित रूप से हार जाएगा. किसी भी राजनीतिक पैंतरेबाजी और दबाव को चीन नजरअंदाज करेगा.

india china border dispute war global times | अगर भारत युद्ध शुरू करेगा तो निश्चित तौर पर हार जाएगा: चीनी मुखपत्र

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsचीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि भारत अभी भी सीमा मुद्दे पर सो रहा है. हम इसके जागने का इंतजार कर सकते हैं.भारत को एक बात साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि उसे सीमा उस तरह नहीं मिलेगा, जैसा वह चाहता है.अगर वह युद्ध शुरू करता है, तो वह निश्चित रूप से हार जाएगा.

बीजिंग:चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि भारत के साथ बिगड़ते हालात की स्थिति में चीन को सैन्य संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए.

ग्लोबल टाइम्स ने संपादकीय में कहा कि भारत को एक बात साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि उसे सीमा उस तरह नहीं मिलेगा, जैसा वह चाहता है. अगर वह युद्ध शुरू करता है, तो वह निश्चित रूप से हार जाएगा. किसी भी राजनीतिक पैंतरेबाजी और दबाव को चीन नजरअंदाज करेगा.

संपादकीय में कहा गया कि भारत के साथ सीमा विवाद से निपटने में चीन को दो काम करना बेहद जरूरी है. सबसे पहले, हमें इस सिद्धांत पर टिके रहना चाहिए कि भारत चाहे कितनी भी मुसीबत में क्यों न हो, चीन का क्षेत्र चीन का है और हम इसे कभी नहीं छोड़ेंगे. भारत अभी भी सीमा मुद्दे पर सो रहा है. हम इसके जागने का इंतजार कर सकते हैं.

चीनी लोग जानते हैं कि चीन और भारत दोनों एक दूसरे के साथ लंबे समय तक सीमा गतिरोध को बनाए रखने के लिए पर्याप्त राष्ट्रीय ताकत के साथ महान शक्तियां हैं. इस तरह की आपसी नाराजगी खेदजनक है, लेकिन अगर भारत ऐसा करने को तैयार है, तो चीन उसका साथ देगा.

गलवान घाटी संघर्ष यह साबित करता है कि चीन-भारत संबंधों को आसान बनाने के लिए चीन अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा.

Web Title: india china border dispute war global times

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे