जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन में सहयोग के लिये भारत-भूटान ने सहमति पत्र पर किये हस्ताक्षर

By भाषा | Updated: June 18, 2021 20:12 IST2021-06-18T20:12:04+5:302021-06-18T20:12:04+5:30

India-Bhutan sign MoU for cooperation in climate change, waste management | जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन में सहयोग के लिये भारत-भूटान ने सहमति पत्र पर किये हस्ताक्षर

जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन में सहयोग के लिये भारत-भूटान ने सहमति पत्र पर किये हस्ताक्षर

नयी दिल्ली, 18 जून भारत और भूटान ने पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग के लिये एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने ट्वीट किया, “भारत के भूटान के साथ सहजीवी रिश्ते हैं। आज दोनों देशों ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जिससे जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन आदि के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे।”

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत के पर्यावरण मंत्रालय और भूटान के राष्ट्रीय पर्यावरण आयोग के बीच बनी इस सहमति से प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक व प्रबंधन क्षमताओं को मजबूती मिलेगी और पर्यावरण के क्षेत्र में परस्पर फायदेमंद साझेदारी को बढ़ावा देने के लिये सहयोग के दायरे का विस्तार होगा।

मंत्रालय ने ट्वीट किया, “यह एमओयू वायुप्रदूषण, कचरा प्रबंधन, रसायनिक प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन आदि के क्षेत्र में एक दूसरे के श्रेष्ठ तरीकों को अपनाने में मदद तथा हमारी साझेदारी को और बढ़ाने के लिये एक मंच होगा।”

एक डिजिटल बैठक के दौरान जावड़ेकर और भूटान के विदेश मंत्री तथा राष्ट्रीय पर्यावरण आयोग के अध्यक्ष तांडी दोरजी ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-Bhutan sign MoU for cooperation in climate change, waste management

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे