भारत, बांग्लादेश के अर्द्धसैनिक बलों को सीमा पर पौधे लगाने चाहिए : जादव पेयेंग

By भाषा | Updated: November 16, 2021 22:12 IST2021-11-16T22:12:45+5:302021-11-16T22:12:45+5:30

India, Bangladesh paramilitary forces should plant saplings along the border: Jadav Payeng | भारत, बांग्लादेश के अर्द्धसैनिक बलों को सीमा पर पौधे लगाने चाहिए : जादव पेयेंग

भारत, बांग्लादेश के अर्द्धसैनिक बलों को सीमा पर पौधे लगाने चाहिए : जादव पेयेंग

(दिव्या शर्मा)

सिलचर(असम), 16 नवंबर धरती के हरा-भरा रहने पर ही मानव का अस्तित्व बरकरार रहने की बात पर जोर देते हुए पद्मश्री से सम्मानित जादव पेयेंग ने मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के अर्द्धसैनिक बलों से सीमा पर पौधे लगाने की अपील की, ताकि ‘ग्लोबल वार्मिंग’ का मुकाबला करने के लिए भू-क्षरण की रोकथाम की जा सके।

‘फॉरेस्ट मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर पेयेंग ने पौधे लगाने को बच्चों की शिक्षा से जोड़ने की सिफारिश की ताकि इस कोशिश को बल प्रदान किया जा सके और उन्हें पर्यावरण के प्रति सजग किया जा सके।

उन्होंने यहां छठे पूर्वोत्तर हरित सम्मेलन में यह कहा। तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन गैर लाभकारी विबगयोर एनई फाउंडेशन ने डॉन बॉस्को स्कूल और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सिलचर के सहयोग से किया।

भारत का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और उसका बांग्लादेशी समकक्ष बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) सीमा के अपनी-अपनी ओर पहरेदारी करते हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘बीएसएफ के शीर्ष अधिकारी मेरा जंगल देखने आए। मैंने उनसे कहा कि यदि पृथ्वी नहीं बचेगी तो हम इस देश को कैसे बचाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Bangladesh paramilitary forces should plant saplings along the border: Jadav Payeng

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे